बालोद- इन दिनों दीवाली आते ही फिर एक बार पंचायत सचिवों से दीवाली वसूली की चर्चाओं का बाजार गर्म होने लगा है और दीवाली में ऊपर अधिकारियों के नाम पर कुछ विभागों में निचले क्रम के अधिकारियों से वसूली की बाते भी सामने आने लगी है तो ऐसे में जिले के कुछ अधिकारी ज्यादा ही सक्रियता के साथ अपने निचले कर्मचारियों पर दबाव बनाते हुए कार्य कर रहे हैं। जिसका विरोध दबे पांव कर्मचारी करने लगे हैं।
दरअसल एक ऐसा मामला सामने आया जिसमे बालोद जनपद पंचायत के एक अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत के सचिवों से दबाव बनाते हुए दीवाली के नाम पर राशि की मांग करने चर्चा अब सियासी गलियारों में हो रही है इस मामले में हमारे द्वारा कुछ पंचायत सचिवों से चर्चा भी की गई जिसपर सचिवों ने नाम न छापने की शर्त में बताया कि प्रत्येक पंचायत के सचिव से 3 हजार रुपये की राशि दीवाली के नाम पर मांगी गई हैं। जिसमे उच्च अधिकारियों को देने का जिक्र हैं। जिसका विरोध दबे पांव अब सचिव करने लगे हैं। वही मामले में जब अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने इस बात से इंकार करते हुए कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नही हैं।और किसी भी पंचायत सचिव से इस तरह की मांग नही करने की बाते कही गई आपको बता दे बालोद ब्लॉक में 50 से अधिक ग्राम पंचायत हैं, अब अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि प्रत्येक पंचायत के हिसाब से यदि राशि एकत्रित होती है तो कितना राशि एकत्रित हुआ होगा। मामले में कुछ सचिवों ने यह भी कहा कि एक तो ऊपर से पंचायत खाते में पैसा नही आ रहा ऊपर से ये मांग से वे परेशान है बहरहाल मामले में पंचायत सचिवों के द्वारा दिए गए दीवाली उपहार से संबंधित अधिकारी की दीवाली तो बढ़िया मनेगी।लेकिन पंचायत मामले को चिंतित नजर आ रहे है लेकिन अपनी मजबूरी के चलते आगे शिकायत भी नही कर पाने की अपनी पीड़ा बताते नजर आए।