कुसुमकसा — शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसुमकसा की तीन छात्राओं ने टेबल टेनिस खेल में राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में दुर्ग संभागीय दल में चयन होने व प्रतियोगिता में भाग लेने रवाना होने पर शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ,प्राचार्य व शिक्षक -शिछिकाओ ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है
कोंडागांव में 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तकआयोजित राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता में दुर्ग संभागीय दल में शासकिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसुमकसा की तीन बालिकाओं कु लावण्या पिता जगदीश यादव, कु देविका पिता मन्नू लाल तथा कु नैना पिता श्याम सिंह टेबल टेनिस खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुए
प्रतियोगी बच्चों के प्रस्थान के पूर्व शाला के प्राचार्य त्रिनाभ मिश्रा ने इन खिलाड़ियों तथा व्यायाम अनुदेशक लक्ष्मण गुरुंग शुभकामनाएं देकर बच्चो के मनोबल बढ़ाते हुए कहा
” मंजिल तो मिल ही जायेगी भटकते ही सही,
गुमराह तो वो है जो घर से निकलते ही नहीं।
प्राचार्य मिश्रा जी टेबल टेनिस के अच्छे जानकार भी है जो लगातार इस खेल के तकनीक को बच्चों के साथ खेल कर सिखाते है। आज परिणाम सामने है। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनिल सुथार ने शाला से लगातार राज्य स्तर पर चयन होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए इन खिलाड़ियों और प्रभारी शिक्षकों को बधाई देते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।
पूर्व खेल प्रभारी श्री आर के आवड़े ने चयनित खिलाड़ियों को पोडियम पर कब्जा करने के टेक्निक्स पर चर्चा कर उन्हे बधाई दी। अशोक सिन्हा द्वारा खेल की चंचलता और चपलता के संबंध में प्रोत्साहित किए। श्री ओ पी वर्मा ने क्षेत्रीय वातावरण में अनुकूलन बनाने हेतु आवश्यक सुझाव दिए।
व्याख्याता टी एस पारकर ने बताया कि डोंडी ब्लॉक से पहली बार टेबल टेनिस टूर्नामेंट में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया।जिससे शाला तथा ग्राम में खुशी का माहौल बना हुआ है। ग्राम पंचायत कुसुमकसा सरपंच शिवराम सिन्द्रामे , नितिन जैन ,चंद्रकांत ध्रुवे ,वाजिद अनवर कारदार सहित शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों ने खेल में जौहर दिखाने वाले इन बालिकाओं को उनकी उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर शाला के व्याख्याता श्रीमती एस यादव, एम जॉर्ज,गीता गुप्ता, उमा त्रिपाठी, इंद्राणी मुखर्जी, सी सक्सेना,श्री सी सुधाकर, जे साहू एवम समस्त स्टाफ ने विजय श्री की हार्दिक शुभकामनाएं दी।