बालोद- जिले के डोंडीलोहारा के ग्राम पंचायत भेड़ि में इन दिनों रात्रिकालीन शिविर में श्रमिक पंजीयन एवं आयुष्मान भारत योजना में पंजीयन करने के एवज में सीएससी सेंटर के संचालज द्वारा प्रत्येक हितग्राहियों से अवैध वसूली की जा रही हैं। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई स्वास्थ्य विभाग की श्रमिक पंजीयन एवं आयुष्मान योजना में सूचीबद्घ हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया इन दिनों चल रही है। इसके लिए सीएससी सेंटर को गांव गांव में जाकर श्रमिक पंजीयन एवं आयुष्मान कार्ड बनाने की जिम्मेदारी है। सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड निश्शुल्क बनाया जाना है। इसके बावजूद बालोद जिले के डोंडीलोहारा के ग्राम पंचायत भेडी में सीएससी सेंटर के संचालक द्वारा अवैध वसूली को अंजाम दिया जा रहा है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार के निर्देश पर चाइस सेंटर के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। यह सेवा बिलकुल निश्शुल्क रखी गई है। लेकिन भेड़ि में रात्रिकालीन शिविर में सीएससी सेंटर में श्रम कार्ड बनाने के लिए हितग्राहियों से 40-49 रुपये वसूले जा रहे हैं।
भेड़ि में 40 रुपये तक की वसूली
निजी केंद्रों पर आयुष्मान योजना के कार्ड बनवाने के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत लगातार सामने आ रही है। भेड़ि में सीएससी सेंटर 40 रुपये तक लिये जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि यदि वह इस बात का विरोध करते हैं तो केंद्र संचालक कार्ड बनाने से ही मना कर रहे हैं। वह कहते है कि जहां निश्शुल्क कार्ड बन रहा है, वहीं बनवा लो।
निःशुल्क श्रमिक पंजीयन एवं आयुष्मान भारत पंजीयन से लाभ
जानकारी के अनुसार अंसगठित क्षेत्र के श्रमिकों को पंजीकृत करने के लिए सीएससी सेंटर के संचालको द्वारा जिले के गांव गांव में पहुचकर रात्रिकालीन शिविर लगाकर लोगो का पंजीयन किया जा रहा है। 2 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा अंसगठित श्रमिको का सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।पंजीकृत परिवार के सदस्यों को निःशुल्क 5 लाख तक चिकित्सा सुविधा आयुष्मान भारत के तहत इलाज किया जाएगा।
सरपँच पुत्र पंच ने कहा पैसा लेने की नही है जानकारी
ग्राम पंचायत भेडी के सरपँच श्रीमती रूखमणी राणा से फोन लगाकर मामले पर जानकारी चाही गई किंतु फोन को उनके पुत्र पंच ने उठाया और कहा कि ग्राम भेडी में पिछले 2 दिनों से शिविर लगाया जा रहा है ।लेकिन उक्त शिविर में एक दिन भी नही गया हूं।कलेक्टर के आदेश से ग्राम में शिविर लगाया गया है।शिविर हितग्राहियों से पैसा लेने की जानकारी नही है।
अंसगठित श्रमिको को पंजिकृत करने के लिए
हमारे यहाँ से सबंध नही है।केंद्र सरकार निर्देश पर ई श्रम कार्ड निःशुल्क बनाना है।शुल्क लेना गलत है, शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी-।संजय सिंह श्रम पदाधिकारी बालोद