बालोद-गुरुर ब्लाक के ग्राम कोचवाही अमलीपारा में पीएम आवास योजना की राशि नही मिलने से परेशान होकर शीतकुमार नेताम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया जिसके बाद से जिले की राजनीति काफी गरमा गई है।इस धटना को लेकर भाजपा ने काग्रेस के सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।वही भाजपा द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन और श्रध्दजलि सभा मे मृतक केशव नेताम के माता शामिल होने के बाद जिले की राजनीति में भूचाल आ गया था। जिसके बाद मृतक के भाई शिव नेताम बालोद पहुचकर अपने माता को भाजपा वाले जबरदस्ती पूर्वक राजनीति करने ले जाने का आरोप लगाया है। गुरुर ब्लाक मुख्यालय में भाजपा ने मृतक के परिवार को 1 करोड की मुआवजा राशि देने और परिवार के सदस्य को नोकरी देने की मांग को लेकर विधानसभा स्तरीय विशाल धरना प्रदर्शन कर श्रध्दजलि सभा का आयोजन किया गया।जहां प्रमुख वक्ता के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप शामिल हुए।
न्याय के लिए धरने पर बैठी है मृतक की माँ
छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने शिव कुमार नेताम को श्रद्धांजलि देकर कहा कि जिस परिस्थिति से उसकी माता जूझ रही है वहां ऐसी स्थिति से किसी को जूझना ना पड़े उसकी मां न्याय के लिए आज धरने मैं बैठी हुई है। आदिवासी समाज ने 99 प्रतिशत आपको सीट दी पर आज आदिवासी समाज को न्याय के लिए भटकना पड़ रहा है मां का दुख हम कम नहीं कर सकते लेकिन हम सब का कर्तव्य है कि किसी को ऐसा दिन ना देखना पड़े उन्होंने मंच पर उपस्थित शीत कुमार की मां से पूछा कि कांग्रेस सरकार का आरोप है कि हम आपको जबरदस्ती लेकर आए हैं आप छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हैं किसी और प्रदेश के नहीं।उन्होंने एक करोड़ रुपए और परिवार को नौकरी दिलाने कि मांग कि। उन्होंने कहा कि आवास की दूसरी किस्त नहीं मिलने के चलते बाजार से कर्ज लिया और घर बनाना शुरू किया किंतु आवास की राशि नहीं मिलने पर पर वो हार गया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उन्होंने कहा कि एक नेता को जब घसीट के मारा तब पुलिस की गैरत कहा थी अब तो आप को समझना चाहिए प्रदेश के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए।
आवास योजना के हितग्राही हर तरफ से परेशान
सिहावा पूर्व विधायक पिंकी ध्रुव ने कहा कि केंद्र की सरकार कितना कर रही है पर इन योजनाओं को पलीता लगाने यहां की स्थानीय सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है बेरोजगार साथी और आज आवास योजना हितग्राही हर तरफ से परेशान है और आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं ऐसे सरकार को तो अब खुद की नीतियों पर विचार करने की आवश्यकता है।
युवक मकान का सपना देखा था,वो मौत की नींद में हमेशा के लिए सो गया
भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि यहां पर सरकार किसी की मदद तो नहीं कर रही है ऊपर से दबाव बनाने की कोशिश कर रही है यहां पर 6 हजार मकान अधूरे हैं और लगभग 15 करोड़ रुपए की राशि पेंडिंग है आखिर ये सरकार किसान और आदिवासी हितैषी कहती है लेकिन आखिर क्या कर रही है सरकार एक युवक जिसने मकान का सपना देखा था वो आज हमेशा के लिए मौत की नींद में सो गया आखिर यह कौन सी नीति है जो लोगों को मौत की ओर ले जा रही है। धरना प्रदर्शन में पूर्व विधायक प्रीतम साहू,पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू,पूर्व विधायक राजेंद्र राय, प्रदेश मंत्री राकेश यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष लेखराम साहू,जिला महामंत्री किशोरी साहू,किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री पवन साहू,जिला कोषाध्यक्ष सुदेश सिंह,स्थानीय मंडल अध्यक्ष कौशल साहू,उपाध्यक्ष नरेश यदु, उपाध्यक्ष सुशीला साहू,जिला पंचायत सदस्य कीर्तिका साहू, नंदकिशोर शर्मा,नरेश साहू जयेश ठाकुर,अनीता कुमेटी जनार्दन सिन्हा,यादराम साहू,सोमेश सोरी,त्रिलोकी साहू, पुष्पेंद्र चंद्राकर, सुरेंद्र देशमुख, यज्ञदत्त शर्मा,ईशाप्रकाश साहू, मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू, सुरेश निर्मलकर,दुष्यंत सोनवानी,महामंत्री गुरूर मंडल मेहतर नेताम, भुवन साहू, अश्वन बारले,दीपा साहू, लीला शर्मा, खिलेश्वरी साहू,पूर्व जनपद अध्यक्ष डामेश्वरी साहू, भानुमती साहू, खोमिन साहू,रश्मि साहू चंद्रिका गंजीर, संध्या साहू नीता साहू, अनुसुइया ध्रुव, डिकेश्वरी बंधु, दिनेश्वरी सिन्हा, देवेंद्र माहला,आदित्य पिपरे,राजीव शर्मा,खेमलाल देवांगन तेजराम साहू,चिंता राम साहू, मनीष साहू, अजेंद्र साहू, मितेश साहू, सहित अन्य मौजूद रहे।