प्रदेश रूचि

हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर महाकाल कांवड़िया टोली बालोद से कमरौद तक निकालेगी एक पदयात्रा.. बेटियो की सुरक्षा और प्रकृति दोहन को रोकने निकाली जाएगी ये यात्रासार्वजनिक शौचालय में पिछले 25 दिनो से लटका है ताला…विधायक प्रतिनिधि ने उठाए सवालपीएम मोदी के आह्वान पर अनेकों देश में हुआ सामूहिक नवकार मंत्र..यहां पर जैन समाज ने पीएम का जताया आभारकार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए बोले भाजपा जिलाध्यक्ष..वर्षो की लंबी यात्रा के बाद भाजपा विश्व का नं.01 पार्टी….और यहां बूथ अध्यक्ष बन सकता है पीएम…नर्मदा धाम में हुआ इस मंडल के सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन..सम्मेलन में जिलाध्यक्ष बोले…भाजपा का उदय ही राष्ट्रवाद के लिए हुआ है


इधर भाजपा पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कर रहा था धरना प्रदर्शन.. उधर मृतक के भाई ने भाजपा पर लगाया उनके माँ को अगवा करने का आरोप..थाने में हुई शिकायत

बालोद-गुरुर ब्लाक के ग्राम कोचवाही अमलीपारा में पीएम आवास योजना की राशि नही मिलने से परेशान होकर शीतकुमार नेताम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया जिसके बाद से जिले की राजनीति काफी गरमा गई है।इस धटना को लेकर भाजपा ने काग्रेस के सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।वही जिला भाजपा द्वारा मृतक शितकुमार नेताम के माता उक्त धरना प्रदर्शन में शामिल हैं। मृतक के भाई शिव नेताम बालोद पहुचकर अपने माता को भाजपा वाले जबरदस्ती पूर्वक राजनीति करने ले जाने का आरोप लगाया है। भाजपा ने मृतक के परिवार को 1 करोड की मुआवजा राशि दिलाने एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश में लंबित प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि स्वीकृत करने व दोषी अधिकारियों के विषयों को लेकर बुधवार को अंबेक्टर चौक गुरुर में विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया किया जा रहा हैं। वही मृतक के भाई शिव नेताम बुधवार को बालोद के सर्किट हाउस में पहुचकर अपने माता को भाजपा द्वारा जबरदस्ती पूर्वक धरना प्रदर्शन में ले जाने का आरोप पत्रकारो के समक्ष लगाया है।


मेरी माता को भाजपा वाले राजनीति करने ले गए धरना प्रदर्शन में

मृतक शितकुमार नेताम के भाई केशव नेताम ने कहा कि धर निर्माण के किए छड़ सीमेंट खरीदने के लिए चारामा गए थे।जब धर वापस आये तो पता चला कि भाजपा वाले राजनीति करने जबरदस्ती पूर्वक मेरी मम्मी को धरना प्रदर्शन में ले गए हैं।जिसका शिकायत करने बालोद पहुचा हु।शिव नेताम ने बताया कि विधायक पैसा और नोकरी देने का वायदा किया है।हम विधायक पर विश्वास करते हैं और भाजपा का समर्थन नही करने की बाते कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!