प्रदेश रूचि

चुनावी घोषणा पर अमल …इस गांव के सरपंच ने चुनावी घोषणा पर किया अमल..बेटी की शादी में दिए इतने की राशि..बोले घोषणा पर आगे भी अमल किया जाएगादुर्ग में मासूम से अनाचार और हत्याकांड मामले कांग्रेस ने छग के मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन..गृहमंत्री से किए ये मांग*कर्मा जयंती, रामजानकी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं गोटुल स्थापना कार्यक्रम में शामिल हुई जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी चंद्राकरसुशासन तिहार को लेकर मुख्यसचिव ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लिए तैयारियों का जायजा..अधिकारियो को दिए ये निर्देशरामनवमी पर शहर हुआ भगवामय..तो ईधर युवाओं ने आकर्षक झांकियो और डीजे की धुन पर थिरकते आए नजर


कलेक्टर पहुंचे थे आंगनबाड़ी निरीक्षण करने..इस बीच ऐसा क्या हुआ ग्रामीण महिलाओ ने कलेक्टर से कहा…पुलिस नही सुनते हमारी बात आप ही कराओ कार्यवाही

कुसुमकसा — कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम कुसुमकसा के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक-01 पहुंच कर वहाॅ उन्होंने हितग्राहियों को दिए जा रहे गरम भोजन का अवलोकन किया। गरम भोजन में आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों सहित हितग्राही महिलाओं को चाॅवल, दाल, रोटी, सब्जी, पापड़, सलाद दिया गया था। कलेक्टर ने भोजन के संबंध में जानकारी लेने पर बच्चों तथा हितग्राही महिलाओं ने बताया कि भोजन का स्वाद अच्छा है। कलेक्टर ने नियमित रूप से गुणवत्तापूर्ण गरम भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ता सीमा पिस्दा ने कलेक्टर को बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र में तीन एनिमिक महिलाएॅ, पाॅच गर्भवती माताएॅ तथा तीन वर्ष से छह वर्ष तक के अठारह बच्चों को गरम भोजन प्रदाय कर लाभान्वित किया जा रहा है।
कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्र परिसर में विकसित किए गए पोषण वाटिका का अवलोकन कर उसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि पोषण वाटिका में उत्पादित सब्जियों का उपयोग हितग्राहियों के लिए पकाए जाने वाले गरम भोजन में करें। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्र में मास्क का उपयोग व सोशल डिस्टेसिंग का पालन और स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्हेांने ग्रामीणों से शासकीय उचित मूल्य की दुकान से राशन मिलने, पेयजल तथा विद्युत व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने वहाॅ उपस्थित ग्रामीणों की समस्याएॅ भी सुनी और नियमानुसार निराकरण का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कुसुमकसा के सरपंच, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री हरिकीर्तन राठौर, प्रभारी जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री नरेन्द्र साहू ,स्वेता श्रीवास्तव पर्यवेक्षक ,राजकुमारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।

मिली जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 में आंगनबाड़ी सहायिका का पद लगभग दो साल से रिक्त पड़ा है ,आंगनबाड़ी कायकर्ता दोनों पदों के कार्य का निर्वहन कर रही है

नितिन जैन सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डोंडी ने कलेक्टर जन्मजेय महोबे से समाज कल्याण विभाग द्वारा लगाए गए विकलांग शिविर में अनेक ग्रामीण हितग्राहियों को शिविर में उपस्थित चिकित्सक ने रायपुर अस्पताल में जांच कराने के निर्देश दिए थे तब ग्रामीणों को आस्वस्त किये थे कि वाहन की व्यवस्था कराकर रायपुर से जांच कराई जाएगी जिस पर कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को दूरभाष पर निर्देशित किया कि वाहन की व्यवस्था कर ग्रामीण विकलांगो को परीक्षण के लिए रायपुर ले जाने का निर्देश दिए जिस पर नितिन जैन ने ग्रामीण विकलांगो की समस्या का समाधान के लिए कलेक्टर का आभार माना

शराब की अवैध बिक्री से परेशान ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र में निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर को कहा यहां के पुलिस नही सुनते हमारी बात आप ही कराओ कार्यवाही, दरअसल सोमवार को जिले के ग्राम कुसुमकसा में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को मिलने वाला गर्म भोजन की जानकारी तथा निरीक्षण करने कलेक्टर जनमेजय महोबे पहुंचे थे जहां गांव के ही गैरेज पारा के महिला और पुरुषों ने कलेक्टर को मोहल्ले में बिक रहे अवैध शराब , कारोबार पर सख्त कार्यवाही करते हुए बंद कराने की मांग की महिलाओं ने कहा कि शराब दुकान से ज्यादा भीड़ मोहल्ले में शराबियों का भीड़ रहता है अवैध रूप से शराब बेच रहे लोगों को मना करने के बाद भी बेच रहे हैं इससे गैरेज पारा का माहौल खराब हो चुका है। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जब कहा कि आप लोग पुलिस से शिकायत करो वो कार्यवाही करेंगे तो महिलाओ ने कहा पुलिस से कई बार शिकायत कर चुके है लेकिन किसी प्रकार की कार्यवाही पुलिस द्वारा नही की जाती जिसके बाद कलेक्टर ने महिलाओ को अस्वासन देते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक से बात करके दिखवाता हूँ। गौरतलब है कि ग्राम कुसुमकसा में अवैध शराब की बिक्री ,सट्टा का अवैध कारोबार ,नशीली गोलियां व गांजा की अवैध बिक्री बेख़ौफ़ जारी है जिसको देखकर लगता है कि शासन प्रशासन ने खुली छूट दे दी हो ,इन अवैध कारोबार से ग्राम के वातावरण पर बुरा असर पड़ रहा है ,छोटे छोटे स्कूली बच्चे मजदूर किसान नशा व सट्टा के दलदल में फंसते जा रहे है इस पर जल्द अंकुश नही लगाया गया तो ग्राम में अराजकता का माहौल बन जायेगा नित्यदिन आपसी कलह,मारपीट ,झगड़ा लड़ाई आम बात हो जाएगी ,ग्रामीण जिला के कलेक्टर को अवैध कारोबार की शिकायत करने के बाद होने वाली कार्यवाही की ओर टकटकी लगाए हुए है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!