कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।कलेक्टर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोण्डी पहुंचकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जहां उन्होंने बाथरूम की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान निरीक्षण में कलेक्टर ने उपस्थिति पंजी, प्रसूति कक्ष, शिशु वार्ड, स्टोर कक्ष, कोरोना वार्ड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने संस्थागत प्रसव की जानकारी लेकर संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने निर्देशित किया है। एन आर सी वार्ड का निरक्षण कर नावनिहल बच्चों की माताओ से डाइट के सम्बंध की जानकारी लिए।व मरीजों के लिए जरूरी सुविधा, पेयजल व बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ वैक्सीनेशन के लिए आने वाले बुजुर्गों का खास देखभाल रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय सिंह ठाकुर, कोल्ड चैन पाइंट आर के लारेन्द्र, रोशन साहू , , टिकाकरण स्थल पर अनुसुइया उर्वशा,नयोमीचंद,’कार्यरत स्टाफ नर्स नीलिमा बंछोर सहारे सिस्टर डॉ वासु कन्नौजे व नगर पंचायत डोण्डी से अकॉउंडेंट वाहने,शेखर रावटे,संदीप यादव भी उपस्थित थे ।