प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


आज रविवार को जहां शासकीय दफ्तरों में रही छुट्टी तो वही बालोद कलेक्टर ने जिले के इन विकासखंडों में किया औचक निरीक्षण

 

 

बालोद- बालोद कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज सुबह जिले के अलग अलग अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें चिखलाकसा के अलावा अर्जुन्दा शासकीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया तथा अस्पताल में चल रहे कोविड वेक्सीनेशन के प्रगति की जानकारी ली

वही इस दौरान कलेक्टर ने नगर पंचायत अर्जुन्दा क्षेत्र मे धनवंतरी योजना के तहत बनने वाली सस्ती दवाई दुकान को लेकर अर्जुन्दा अस्पताल के सामने स्थल का निरीक्षण कर स्थल चयन किया जहां पर जल्द ही छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी धन्वंतरि योजना अंतर्गत सस्ती दवा की दुकान खोलने पर मुहर भी लगाई

वही कलेक्टर ने उपस्थित कर्मचारियों को अधिक से अधिक वेक्सीनेशन करते हूए शत प्रतिशत वेक्सीनेशन करने उपस्थित डॉक्टरों व हॉस्पिटल स्टाफ को निर्देशित करते नजर आए इस दौरान अर्जुन्दा अस्पताल प्रभारी डॉ एसपी खान,डॉ संजीव ग्लैड, फार्मेसिस्ट भानुप्रताप व अस्पताल तथा नगर पंचायत अर्जुन्दा के कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!