बालोद-बालोद नगर के वार्ड संजय नगर में अज्ञात चोर धर में प्रवेश कर आलमारी के अंदर बैग में रखी सोने चांदी की जेवरात को चोरी कर ले गया।चोर द्वारा चोरी की गई सोने चांदी व जेवरात की कीमत लगभग 01 लाख 40 हजार रुपये बताई जा रही हैं। प्रार्थिया सत्यवती मांझी ने धर में चोरी होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ 380 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।सत्यवती मांझी ने पुलिस को बताया कि बालोद में चन्द्रउदय दास मानिकपुरी के किराये के मकान पर अपने परिवार के साथ रहती हूं । मेरे पति GRP मे आरक्षक के पद पर बालोद रेल्वे स्टेशन में कार्यरत है ।10 अक्टूबर की शाम साढ़े 5 बजे अपने दोनों बच्चों को लेकर शीतला मंदिर घुमने जाते समय घर के सामने दरवाजा में सिटकनी लगाई थी जो करीबन शाम 07/00 बजे वापस घर आ गई थी । 13 अक्टूबर को सुबह 11 बजे अपने गृह ग्राम बलोदा जिला महासमुंद जाने के लिए सामान पैकिंग करते समय घर के आलमारी के अंदर बैगनी रंग के बैग के अंदर रखे 01. एक नग सोने का हार और एक नग सोने की रानी हार जिसका कीमत 01 लाख 40 हजार रुपये कोई अज्ञात चोर द्वारा मेरे घर अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखे उक्त सोने की जेवरात को चोरी कर ले गया है ।
- Home
- बालोद शहर के इस वार्ड में अज्ञात चोरों ने सुने मकान से की करीब डेढ़ लाख के नकदी व जेवरात की चोरी…तफ्तीश में जुटी पुलिस