प्रदेश रूचि


दुर्गा विसर्जन और ईद मिलादुन्नबी को लेकर शांति की बैठक …लेकिन न पत्रकारो न समाज प्रमुखों को बैठक की सूचना…महज कागजो में सूचना देकर की गई औपचारिक बैठक

बालोद-दशहरा पर्व को लेकर बुधवार को स्थानीय सर्किट हाउस में शांति समिति की बैठक बुलाई गई।इस बीच शांति समिति की बैठक को लेकर प्रशासन द्वारा केवल खानापूर्ति के लिए बुलाई गई थी।शांति समिति बैठक में स्थानीय मीडिया कर्मियों और समाज प्रमुखो को बैठक की कोई जानकारी नही दिया गया।वही समाज प्रमुखो व पत्रकारों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बैठक की जानकारी मिलने की शिकायत एसडीएम रामसिंग ठाकुर से किया गया हैं। कुछ समाज प्रमुखो व जनप्रतिनिधियों के बीच बैठक की औपचारिकता पूरी कर ली गई।इस पर बैठक में उपस्थिति सदस्यों ने कम उपस्थिति के लिए उदासीनता बताई। बैठक की औपचारिक शुरूआत करते हुए एसडीएम रामसिंग ठाकुर ने मौजूद लोगो से आगामी दशहरा ,दुर्गा विसर्जन और ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर सभी के सुझाव मांगे और शहर में शांति व्यवस्था के लिए अपील की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 16 अक्टूबर को दशहरा,17 अक्टूबर को दुर्गा विसर्जन शोभायात्रा और 19 को ईद मिलादुन्नबी का त्योहार है।सभी को लोगो को मिलजुलकर त्यौहार मनाने की अपील किया गया।बैठक में दशहरे के पर्व पर राम और रावण की शोभायात्रा के लिए मार्ग तय किया गया।सरदार पटेल मैदान में रावण दहन किया जाएगा जिसके लिए पार्किंग की जगह का चयन किया गया।बैठक एसडीएम रामसिंग ठाकुर,तहसीलदार परमेश्वर मंडावी,थाना प्रभारी मनीष शर्मा के अलावा पार्षद कमलेश सोनी,धनेश्वरी ठाकुर,विनोद शर्मा,सलीम तिगाला,जाहिद अहमद खान,जाहिल कुरैशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!