बालोद-जिले के डौण्डी लोहारा नगर पंचायत के सांसद प्रतिनिधि संदीप कुमार जैन ने अपने पद का दुरुपयोग कर नलेश्वर शिव मंदिर से लगे तत्कालीन पुष्प वाटिका निर्माण डॉडीलोहारा एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जिसमें निर्माण एजेंसी अनियमितता बरतते हुए लाखों रूपये से अधिक की राशि ठेकेदार को भुगतान हो गया मामला सामने आया तो विभाग अपने कर्मचारियों को बचाने आनन फानन में जाँच कमेटी बनाकर मामले में पर्दा डालना चाही व ठेकेदार को बोग्स वसूली का पत्र लिखा व लिखकर मामले को लीपापोती करने में भीड़ गई व उसी संस्थान में जब संदीप कुमार जैन की नियुक्ति भाजपा सांसद ने अपने प्रतिनिधि के रूप में की है तो पूरा मामला एक बार फिर तूल पकड़ता दिख रहा है वही पूरे मामले की दस्तावेजी शिकायत स्थानीय युवक नैन जगनायक ने कलेक्टर जनमेजय महोबे से की है
डोंडीलोहारा नगर पंचायत के वार्ड 12 संजय नगर निवासी जगनायक ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर नालेश्वर शिव मंदिर से लगे नवनिर्माणाधीन पुष्प वाटिका डौंडीलोहारा में अनियमितता कर वसूली करने वाले सांसद प्रतिनिधि संदीप जैन के खिलाफ जांच कर कार्यवाही करने की मांग किया है।
जगनायक ने बताया कि नपा डाँडी लोहारा में भाजपा सांसद प्रतिनिधि संदीप जैन द्वारा नालेश्वर शिव मंदिर से लगे नवनिर्माणाधीन पुष्प वाटिका डॉडीलोहारा में ठेकेदारी कार्य कर अनियमितता बरतते हुए ज्यादा राशी का भुगतान लिया गया था। शिकायत उपरांत तत्कालीन कलेक्टर बालोद द्वारा कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) डौंडीलोहारा को निर्देशित किया गया था। जांच हेतु उनके द्वारा कार्यालय अनुविभागीय अधिका ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसभाग डॉडीलोहारा को जाँच हेतु निर्देशित किया गया था। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा प्रतिवेदन पत्र क्र 45/ कार्य / ग्रा.या. से / 2013-14 डोंडीलोहारा 17/02/2014 को प्रतिवेदन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को प्रस्तुत किया गया जिसमें अनियमितता पाया गया एवं वसूली सम्बन्धी प्रतिवेदन दिया गया था।
संदीप जैन द्वारा 20 लाख 35 हजार 264 रुपये पंचायत कोष में नही किया जमा
जगनायक ने बताया कि संबंधित संदीप जैन पिता कोमल चंद जैन (ठेकेदार) डौण्डीलोहारा द्वारा पुष्पवाटिका उधान योजना निर्माण के भुगतान के संबंध में तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा पत्र क्र. 802 14/06/12 द्वारा अतिरिक्त भुगतान राशि 2035264/- (बीस लाख पैंतीस हज़ार दो सौ चौसठ रुपये) नगर पंचायत कोष में जमा करने लेख किया गया था परंतु आज पर्यन्त तक संबंधित ठेकेदार द्वारा शासकीय कोष में जमा नहीं किया गया है। उक्त वसूली राशी को संदीप जैन पिता कामल चंद जैन से तत्काल वसूली किये जाने की मांग शासन प्रशासन से किया है।