बालोद- छत्तीसगढ़ वन विभाग इधर 3 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक वन्य प्राणी सरंक्षण सप्ताह मना रही है वही दुसरीं तरफ एक सरकारी वाहन से नीलगाय दुर्घटना का शिकार हो गया.. पूरा मामला बालोद जिले के बालोद वन परिक्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 930 के दैहान मोड़ की घटना है पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार डौंडीलोहारा एसडीएम प्रेमलता चन्देल आज सुबह बालोद से अपने कार्यालय दल्लीराजहरा की ओर जा रही थी इस बीच दैहान मोड़ के पास यह हादसा हुआ .जिसमे नीलगाय गंभीर रूप से हुई घायल..
घटना के बाद एसडीएम प्रेमलता चन्देल ने वन विभाग को सूचना दी वही वन मंडलाधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचने के बाद एसडीएम चन्देल अपने शासकीय वाहन को मौके पर रखकर अन्य वाहन से रवाना हो गई वही वन विभाग व पशु विभाग की टीम मौक़े पर पहुंच घायल नीलगाय के इलाज में जुट गई वही अब मामले पर वन विभाग की टीम पंचनामा तैयार कर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है मिली जानकारी अनुसार मामले में एसडीएम व वाहन चालक के बयान के बाद वन्य सरंक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही हो सकती है