बालोद-जिले के दल्लीराजहरा थाना में रेलवे में टिकिट काटने के पद पर नाैकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले वार्ड 14 शहीद चौंक सुदामा नगर निवासी नेहा साल्वे के खिलाफ राजहरा थाने में धारा 420 का मामला दर्ज किया गया है। प्रार्थी गणेशीबाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि लगभग चार वर्ष से नेहा साल्वे पति तरूण साल्वे अपने ही मोहल्ले में निवासरत थे।नेहा साल्वे जोरापारा (बढई पारा) रायपुर में भी रहती है। एक वर्ष पूर्व नेहा साल्वे ने मेरी बेटी को रेलवे विभाग में टिकट काटने के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर दो लाख रुपए मेरे निवास स्थान व रायपुर में लिए हैं। नेहा साल्वे और उसके पति तरूण साल्वे प्रोफेसर काॅलोनी रायपुर में रहने वालों के द्वारा मुझसे और अन्य लोगों से धोखाधड़ी की। पीड़ित ने कहा कि उनकी बेटी पी. भावना कुमारी को नौकरी लगवाने के नाम पर दो लाख रुपए ले लिया। आरोपी नेहा ने मेरी सास से जान पहचान होने का फायदा उठाकर पिछले वर्ष शादी का निमंत्रण कार्ड देने आई थी। उसी समय घर में आकर 60 हजार रुपए, रायपुर के रेलवे स्टेशन में 40 हजार, लोन के लिए लगता है कहकर 40 हजार रुपए फिर से 50 हजार रुपए लिया। उसके बाद 10 हजार रुपए मांग लिया। इस तरह से ठगी कर ली।
- Home
- रेलवे में टिकट काटने के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर किस्तों में ले लिए दो लाख रुपये…लेकिन न नौकरी मिली न रकम की हुई वापसी..दल्लीराजहरा थाने में दर्ज हुआ मामला