बालोद। समाज में सबसे संगठित माने जाने वाले साहू समाज की बड़ी सियासी ताकत है, इसके पीछे इनका संख्या बल है। जिसके चलते भाजपा नेता प्रमोद जैन के आए एक ऑडियो के बाद समाज की नाराजगी से राजनीति में उबाल है। मामले में साहू समाज की नाराजगी के बाद पैदा हो रहे हालात ने भाजपा की परेशानी बढ़ा दी है। गत दिनों प्रमोद जैन के खिलाफ साहू समुदाय के लोगों ने गुंडरदेही में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। समाज में बढ़ती नाराजगी का असर बीजेपी नेताओं के चेहरों पर भी दिखने लगी है। हालांकि ऑडियो के वायरल होने के बाद हितैषी दिखने भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने महामंत्री पद से त्यागपत्र ले लिया पर मामले को लेकर समाज का गुस्सा अभी ठंडा नही पड़ा है। गुस्सा ऐसा कि कहीं ये वोट बैंक भाजपा के हाथ से छूट न जाए। आक्रोशित साहू समाज गुंडरदेही के संभावित विधानसभा स्तरीय भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रमोद जैन को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की तैयारी में है। गौरतलब है कि 30 सितंबर को गुंडरदेही में भाजपा का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन होना है। जिसमे अतिथि के तौर पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और सांसद मोहन मंडावी शिरकत करने वाले है।
वही इस बीच भाजपा नेताओं को लेकर साहू समाज का विरोध को देखते हुए 30 सितंबर को गुंडरदेही में होने वाले भाजपा के कार्यक्रम जिसमे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह शामिल होने वाले थे उस कार्यक्रम को भी निरस्त करना पड़ा वही अब लड़ाई धीरे धीरे समाज और दो नेताओ से आगे बढ़कर पार्टी तक पहुंचने लगी है .पूरे मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 सितंबर को गुंडरदेही में आयोजित भाजपा के सम्मेलन में साहू समाज द्वारा दोनो नेताओ के निष्कासन को लेकर विरोध प्रदर्शन किये जाने की तैयारी थी जिसके चलते पूरा कार्यक्रम को ही निरस्त किये जाने की बात सामने आई है