प्रदेश रूचि

भगवान महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा.. नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित ये लोग हुए शामिलहनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर महाकाल कांवड़िया टोली बालोद से कमरौद तक निकालेगी एक पदयात्रा.. बेटियो की सुरक्षा और प्रकृति दोहन को रोकने निकाली जाएगी ये यात्रासार्वजनिक शौचालय में पिछले 25 दिनो से लटका है ताला…विधायक प्रतिनिधि ने उठाए सवालपीएम मोदी के आह्वान पर अनेकों देश में हुआ सामूहिक नवकार मंत्र..यहां पर जैन समाज ने पीएम का जताया आभारकार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए बोले भाजपा जिलाध्यक्ष..वर्षो की लंबी यात्रा के बाद भाजपा विश्व का नं.01 पार्टी….और यहां बूथ अध्यक्ष बन सकता है पीएम…


दो वर्षों से लो वोल्टेज समस्या से जूझ रहे बालोद नगर के इन वार्डो की जनता..महिला पार्षद ने वार्डवासियों के साथ बिजली ऑफिस पहुंचकर दिए विभाग को ये अल्टीमेटम

बालोद-बालोद नगर पालिका के वार्ड 16 गंगासागर तलाबपार में विगत 2 वर्षों से लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने और नवीन ट्रांसफार्मर लगाने की मांग को लेकर सोमवार को वार्ड स्थानीय पार्षद दीप्ति विनोद शर्मा के नेतृत्व में वार्डवासियों ने विधुत मंडल के कार्यपालन अभियंता को ज्ञापन सौपते हुए तत्काल नवीन ट्रांसफार्मर को प्रारभ नही किया गया तो वार्डवासियों द्वारा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी शासन प्रशासन को दी है।लो वोल्टेज की समस्या वार्ड 14 व 17 के वार्डवासी भी परेशान हैं।जिसको लेकर वार्ड 14 के पार्षद चमेली साहू व वार्ड 17 के पार्षद धनेश्वरी साहू विधुत मंडल कार्यलय पहुचकर लो वोल्टेज की समस्या दूर करने की मांग किया है।

02 वर्षो से लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहा है वार्डवासी

वार्ड पार्षद दीप्ति विनोद शर्मा ने बताया कि वार्ड 16 गंगासागर तलाब पार के समीप रहने वाले वार्डवासी पिछले 02 वर्षों से लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहा है।बीते माह गर्मी में कूलर ,पंखे नही चलने की शिकायत मेरे पास आई थी।लो वोल्टेज की समस्या के चलते वार्ड के कई धरो में रखे टीवी,कूलर ,फ्रिज उड़ने के कारण लोगो को आर्थिक क्षति हुआ था।दीप्ति शर्मा ने बताया कि जिस सबंध में बिजली विभाग से चर्चा कर नवीन ट्रांसफार्मर लगाने के लिए आवेदन दिया गया था। ट्रांसफार्मर लगाने के एक साल बाद भी आज तक प्रारभ नही किए जाने के कारण वार्डवासी आक्रोशित है।पार्षद ने बताया कि नवीन ट्रांसफार्मर प्रारभ करने को लेकर अधिकारी से कई बार दूरभाष चर्चा किया गया लेकिन अधिकारी द्वारा कोई ध्यान नही दिया गया।वार्डवासियों ने लो वोल्टेज की मूलभूत सुविधा को ध्यान में रखते हुए तत्काल नवीन ट्रांसफार्मर को प्रारभ करने की मांग शासन प्रशासन से किया है।इस दौरान वार्ड पार्षद दीप्ति विनोद शर्मा,चमेली साहू,धनेश्वरी साहू वार्डवासियों में शकीला, सुशीला,सुनीता ठाकुर,हेमा,प्रमिला बाई,धनसरा सोनी सहित बड़ी सख्या में महिलाएं शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!