02 वर्षो से लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहा है वार्डवासी
वार्ड पार्षद दीप्ति विनोद शर्मा ने बताया कि वार्ड 16 गंगासागर तलाब पार के समीप रहने वाले वार्डवासी पिछले 02 वर्षों से लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहा है।बीते माह गर्मी में कूलर ,पंखे नही चलने की शिकायत मेरे पास आई थी।लो वोल्टेज की समस्या के चलते वार्ड के कई धरो में रखे टीवी,कूलर ,फ्रिज उड़ने के कारण लोगो को आर्थिक क्षति हुआ था।दीप्ति शर्मा ने बताया कि जिस सबंध में बिजली विभाग से चर्चा कर नवीन ट्रांसफार्मर लगाने के लिए आवेदन दिया गया था। ट्रांसफार्मर लगाने के एक साल बाद भी आज तक प्रारभ नही किए जाने के कारण वार्डवासी आक्रोशित है।पार्षद ने बताया कि नवीन ट्रांसफार्मर प्रारभ करने को लेकर अधिकारी से कई बार दूरभाष चर्चा किया गया लेकिन अधिकारी द्वारा कोई ध्यान नही दिया गया।वार्डवासियों ने लो वोल्टेज की मूलभूत सुविधा को ध्यान में रखते हुए तत्काल नवीन ट्रांसफार्मर को प्रारभ करने की मांग शासन प्रशासन से किया है।इस दौरान वार्ड पार्षद दीप्ति विनोद शर्मा,चमेली साहू,धनेश्वरी साहू वार्डवासियों में शकीला, सुशीला,सुनीता ठाकुर,हेमा,प्रमिला बाई,धनसरा सोनी सहित बड़ी सख्या में महिलाएं शामिल थे ।