बालोद- पाररास पटवारी की दबंगई मैं मुख्यमंत्री का भतीजी हु मेरा कोई क्या बिगाड़ लेगा की धौस देते हुए पक्षकारों से अनाप शनाप पैसा मांग किया जाता है पैसा नही देने पर काम को रोक दिया जाता है जिसके कारण पाररास के वार्डवासी परेशान होकर सोमवार को वार्ड पार्षद सरोजनी साहू के नेतृत्व में सैकड़ो महिलाएं व पुरुष तहसील कार्यलय पहुँचक्रर पाररास पटवारी हल्का नंबर 30 के पटवारी रोहिणी देशमुख का स्थान्तरण करने की मांग को लेकर एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौपा है। बता दे पाररास के ग्रामीणों ने 14 सितंबर को पटवारी का स्थान्तरण करने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया था लेकिन 13 दिन बीत जाने के बाद प्रशासन द्वारा पटवारी के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही किया गया जिसके कारण वार्डवासियों ने आक्रोशित होकर तहसीली कार्यलय पहुचकर नायब तहसीलदार को एक फिर ज्ञापन सौपकर पटवारी का स्थान्तरण करने की मांग किया गया ।मांग पूरी नही होने पर वार्डवासियों द्वारा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी शासन प्रशासन को दिया है।
छोटे छोटे कार्यो के लिए पटवारी द्वारा वार्डवासियों से किया जाता हैं प्रताड़ित
वार्ड पार्षद सरोजनी साहू ने बताया कि वार्ड 20 में कई कृषक, पालक एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा हमेशा से हल्का पटवारी रोहिणी देशमुख के खिलाफ शिकायतें मिलती रहती है। जिसके बाद भी कभी भी उक्त पटवारी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं किया है। किन्तु वर्तमान में पटवारी रोहिणी देशमुख के खिलाफ लोगो का अक्रोश अत्याधिक बढ़ गया है। वार्ड की जनता छोटे छोटे कार्यों के लिये हल्का पटवारी रोहिणी के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। वर्तमान में प्रधानमंत्री अवास योजना के लिये कुछ लोग हल्का पटवारी के पास अपने भूमि से संबंधित दस्तावेजों में हस्ताक्षर के लिये जाते है तो हल्का पटवारी रोहिणी देशमुख द्वारा तारीख पे तारीख दिया जाता हैं।और लोगो का कार्य नही किया जाता है।
मैं मुख्यमंत्री की भतीजी हु ,मेरा कोई क्या बिगाड़ लेगा
पार्षद ने बताया कि वार्ड के लोगो द्वारा पटवारी के खिलाफ लगातार शिकायते आ रही हैं। लोगो के कार्य के लिए पटवारी को मोबाइल से बात करने पर इधर उधर की बाते कहकर बाद में आने की बाते कहकर गुमराह किया जा रहा है।प्रशासन से शिकायत करने पर अपने आप को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भतिजी हूँ, मेरा कोई क्या बिगाड़ लेगा, कहती है और अनाप सनाप रूपया लेकर काम करती है और रूपया नहीं देने पर काम को अटका देती है। इस प्रकार हम सभी ग्राम पाररास से जनता हल्का पटवारी रोहिणी देशमुख से परेशान हो गये है उक्त पटवारी पर कार्यवाही चाहते है।इस दौरान वार्ड पार्षद सरोजनी साहू,डोमन साहू,पूर्णानंद यादव, केशव राम,कुंती बाई,सरोज बाई,मुगा बाई,सगीता बाई,गीता बाई,प्यारी बाई,शुशीला बाई,मंजू बाई,संतोषी साहू सहित बड़ी सख्या में महिलाएं व पुरुष शामिल थे।