धमतरी…..बुधवार की रात नगरी में आरोपियों ने दो सगे भाइयों सहित तीन युवक पर चाकू से हमला कर दिया था…. जिससे युवकों को गंभीर चोट आई थी और उनका अस्पताल में उपचार जारी है… इस वारदात में शामिल रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है… जबकि दो आरोपी अब भी फरार है वहीँ इस घटना के बाद पुलिस अलर्ट हो गयी है…
.. वहीँ इस घटना के बाद बाद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देश में अपराध ,अपराधियों और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने कल रात्रि में नगरी एसडीओपी मयंक रणसिंह के नेतृत्व में नगरी थाना प्रभारी कोमल नेताम और डीआरजी की टीम ने बीते देर रात तक कॉम्बिंग गश्त किए… एसडीओपी ,टीआई के टीम अलग – अलग टुकड़ी में पुरानी बस्ती, डिपो रोड और नगर के चप्पे – चप्पे पर गश्त किए…जिससे धमतरी जिले में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके…एसडीओपी मयंक रणसिंह की अगुवाई में पुलिस के जवान सड़कों में उतर आए और आला अधिकारी के साथ सड़क में पैदल निकले जवानों ने रास्ते से गुजर रहे लोगों को रोककर कड़ी जांच पड़ताल भी की… इस बीच पुलिस को देखकर चौक चौराहे में बैठे युवाओं की दल को भागते भी देखा गया…
एसडीओपी रणसिंह ने बताया कि 3 दिन पहले नगरी में हुई चाकूबाजी की घटना के बाद से शहर समेत आसपास गांव में सर्चिंग बढ़ा दी गई है…इसके अलावा सुदूर माओवादी क्षेत्र में भी सर्चिंग बढ़ा दी गई है… उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों के लिए समाज में कोई स्थान नहीं है इसलिए अराजक तत्व समय रहते सुधर जाए ,अन्यथा धमतरी पुलिस द्वारा उन्हें पुलिसिया अंदाज में ही सुधारने कमर कस ली है… एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा कि अपराध को रोकने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है …धमतरी के साथ ही कुरूद ,मगरलोड ,नगरी सिहावा, भखारा समेत सभी 14 थाना क्षेत्र और दो पुलिस चौकी के गांव में सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है…..उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अपने घरों के आस-पास यदि कहीं भी असामाजिक गतिविधियाँ दिख रही है तो तत्काल पुलिस को 112 नंबर पर फोन कर जानकारी दे…… ऐसे तत्वों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्यवाही करेगी…