प्रदेश रूचि

भगवान महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा.. नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित ये लोग हुए शामिलहनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर महाकाल कांवड़िया टोली बालोद से कमरौद तक निकालेगी एक पदयात्रा.. बेटियो की सुरक्षा और प्रकृति दोहन को रोकने निकाली जाएगी ये यात्रासार्वजनिक शौचालय में पिछले 25 दिनो से लटका है ताला…विधायक प्रतिनिधि ने उठाए सवालपीएम मोदी के आह्वान पर अनेकों देश में हुआ सामूहिक नवकार मंत्र..यहां पर जैन समाज ने पीएम का जताया आभारकार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए बोले भाजपा जिलाध्यक्ष..वर्षो की लंबी यात्रा के बाद भाजपा विश्व का नं.01 पार्टी….और यहां बूथ अध्यक्ष बन सकता है पीएम…


सेन समाज ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियो का किया सम्मान

बालोद- शनिवार को बंजारी मैया प्रांगण जुगेरा में ब्लॉक सेन समाज बालोद के तत्वाधान में नवनिर्वाचित जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारियो का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।जिसमे प्रथम बार में जिला पदाधिकारियो का ,द्वितीय बार में ब्लॉक पदाधिकारी एवं तृतीय बार मे पूर्व ब्लॉक पदाधिकारियों का गुलाल लगाकर साल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।सम्मान समारोह में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष जगन कौशिक,वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष श्रीवास, सचिव जितेंद्र श्रीवास, कोषाध्यक्ष झगगर कौशिक ,सहसचिव मोहन सेन ,युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विक्की भारद्वाज,महिला जिलाध्यक्ष भीमेश्वरी सेन जिला कार्यकारिणी सदस्य शिव भारद्वाज, पुरन सेन ,कमलेश शांडिल,पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कौशिक एवं ब्लॉक कार्यकारिणी से नवनियुक्त अध्यक्ष घनश्याम कौशिक ,उपाध्यक्ष सन्तोष सेन ,सचिव द्वारिका सेन कोषाध्यक्ष विनोद सेन जिला संचालक एवं ब्लॉक महामंत्री नारद सेन प्रचार सचिव गजेंद्र सेन एवं बालोद ब्लॉक के लगभग सभी सदस्य उपस्थित रहे।पूर्व ब्लॉक कार्यकारिणी द्वारा नए ब्लॉक कार्यकारिणी को पदभार प्रदान किया गया।आज नए ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम कौशिक द्वारा अपने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सभी सामाजिक बन्धुओ का अभिनंदन करते हुए आगामी इकाई चुनाव का संख नाद किया ।सभी इकाई अध्यक्ष अपने इकाई सदस्यों के साथ उपस्तिथ रहे। जिले के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व प्रान्त उपाध्यक्ष संतोष कौशिक द्वारा आभार प्रदर्शन करते हुए सामाजिक एकता में बल देते हुए एकजूट होकर कार्य करने के लिए सामाजिक बंधुओं को प्रोत्साहित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!