बालोद/रायपुर…छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से बालोद जिले के लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत बालोद जिले को 195 करोड़ 72 लाख रूपए की सौगात दिए…बालोद कलेक्टोरेट में आयोजित इस वर्चुअल कार्यक्रम में सीएम बघेल ने कुल 15 विकास कार्यों का शिलान्यास किया .
.जिसमें प्रमुख रूप से 90 करोड़ 74 लाख रूपए लागत के आदमाबाद-घोटिया-डौण्डी लम्बाई 41 किलोमीटर का निर्माण कार्य…. 30 करोड़ 27 लाख रूपए लागत के गुरूर-पड़कीभाट-सनौद लम्बाई 16.80 किलोमीटर का निर्माण कार्य और 13 करोड़ 93 लाख रूपए लागत के कंवर-गंगोरीपार-बासीन-भोथली मार्ग लम्बाई 8.40 किलोमीटर पुल पुलिया….6 करोड़ 52 लाख रुपये लागत के बालोद-गुण्डरदेही-दुर्ग मार्ग में 12 किलोमीटर का नवीनीकरण कार्य और 1 करोड़ 14 लाख रूपए लागत के स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल गुरूर का रेनोवेशन कार्य शामिल है….
इस वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा व गुंडरदेही विधायक व संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने सीएम द्वारा दिए इस सौगात को जिले के विकास की दृष्टिकोण से काफी अहम बताये ..इस दौरान दौरान .कलेक्टर जन्मेजय महोबे सहित तमाम अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।