धमतरी…..कुरूद भाजपा कार्यालय में धक्कामुक्की में शामिल कांग्रेसियो पर कार्रवाई की मांग को लेकर गुरूवार को पूर्व मंत्री व कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने एसपी कार्यालय धमतरी के सामने एक दिवसीय सद्भावना उपवास रख धरना प्रदर्शन किया…..जिसमें भाजपाई बडी संख्या में मौजूद थे.
गौरतलब है कि भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के थूक वाले बयान को लेकर कुरूद युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता 9 सितंबर को विधायक अजय चंद्राकर को थूकदान भेंट करने भाजपा कार्यालय गए थे.इस दौरान विधायक अजय चंद्राकर ने एक कांग्रेसी को भगवा गमछा पहना रहे थे.जिसे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने पहनने से मना कर दिए.वही युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता भी अजय चंद्राकर को कांग्रेस वाला गमछा पहनाने की कोशिष किया.जिसको लेकर विवाद हो गया और दोनो पक्षो के बीच धक्कामुक्की भी हो गई…..
वही इस मामले में अजय चंद्राकर ने कहा कि आंदोलन के नाम पर कांग्रेस सिर्फ गुंडागर्दी कर रही है और दोनो पक्षो पर एफआईआर करना निंदनीय है.साथ ही इस मामले में पुलिस दोहरा चरित्र अपना रही है.कहा की अगर दोषियो पर कार्रवाई नही होती तो न्यायालय जायेंगे….