बालोद- बालोद जिले के भाजपा ऑडियो वायरल के बाद अब जिले के आबकारी अधिकारी के नाम से शराब दुकान के एक कर्मचारी द्वारा एक व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील चैटिंग वायरल का मामला सामने आया है चैटिंग को कर्मचारी द्वारा कुछ देर बाद डिलीट भी कर दिया गया लेकिन इस बीच चैटिंग का स्क्रीनशॉट लोगो के निजी व्हाट्सएप नम्बर पर लगातार वायरल होता रहा वही मामले की जानकारी के बाद जिला आबकारी अधिकारी मामले पर देर रात तकरीबन 1 बजे थाने पहुंचकर इस वायरल चैटिंग का जांच करने तथा दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर शिकायत दर्ज कराई है मामले में जिला आबकारी अधिकारी अशोक सिंह ने देर रात व सुबह प्रदेशरूचि से चर्चा कर बताया कि किसी के द्वारा उनके नाम का फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर इस तरह का अश्लील मैसेज किया है और मुझे तथा मेरे अधिकारियों को बदनाम करने की साजिश थी जिसके।चलते मेरे द्वारा देर रात ही थाने में शिकायत किया गया है वही इस मैसेज को सोशल मीडिया में वायरल करने वाले शराब दुकान के कर्मचारी योगेश से भी पूछने पर बताया कि ये फेक न्यूज़ है लेकिन सोशल मीडिया में इस चैटिंग को वायरल करने के पीछे का कारण पूछने पर बताया कि उनका मोबाइल किसी के द्वारा हैक करके ये पोस्ट किया है उन्हें भी इस पोस्ट की जानकारी नही थी रात को किसी पत्रकार का कॉल आने के बाद उनके द्वारा इस पोस्ट को देखा गया तथा व्हाट्सएप से डिलीट किया वही मामले पर आज वो भी थाने में शिकायत करने की बात कहते नजर आए।
आपको बतादे सोशल मीडिया व्हाट्सएप में जिला आबकारी अधिकारी के नाम से वायरल मेसेज में जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के नाम से भी आपत्तिजनक व अश्लील चैटिंग की गई है जिसका चैटिंग अन्य माध्यमों से लोगो के निजी व्हाट्सएप व अधिकारियों तक भी पहुंचने के बाद अब प्रशासनिक महकमे में भी हड़कंप की स्थिति है वही पूरे मामले में साइबर सेल के माध्यम से जांच के अलावा उच्चस्तरीय जांच किये जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है तो वही इस चैटिंग में वायरल मेसेज में किसी तरुण नामक सख्स को अपना बॉय फ्रेंड बताया गया इस पूरे मामले में तरुण कौन है तथा उसकी गर्लफ्रैंड कौन है जिसके आपसी बातचीत का चैटिंग वायरल हुआ बहरहाल देखना होगा बालोद पुलिस इस पूरे मामले का पटाक्षेप कब तक कर पाती है तथा वायरल मेसेज की सच्चाई की तह तक कब तक पहुंच पाएगी ।