बालोद – कहते है नेता को जब कुर्सी मिल जाती है तो आम लोगो के समस्याओं को भूलकर सत्ता के सुख भोगने में मस्त हो जाते है लेकिन इससे ठीक विपरीत बालोद जिले के गुंडरदेही विधानसभा के विधायक व संसदीय सचिव कुंवरसिंह निषाद की एक और छवि सामने आई आई आपको बतादे सोमवार जिले के कुछ क्षेत्र में मौसम खराबी व भारी बारिस के दौरान चली आंधी-तूफान से कुछ जगहों के विद्युत पोल पर ही आकाशीय बिजली गिरने के कारण सोमवार लगभग 4 बजे विद्युत आपूर्ति बाधित हुई जिससे देवरी,अर्जुन्दा गुंडरदेही व हल्दी क्षेत्र सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में देर रात तक विद्युत आपूर्ति बंद रही
इस दौरान विद्युत विभाग के कर्मचारी बारिस के बावजूद लगातार इस विद्युत आपूर्ति की सुधार काम मे जुटे रहे विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए फाल्ट पता कर झींका नाला के पास सुधार कार्य में लग जिसकी जानकारी रायपुर से आते ही संसदीय सचिव एवं विधायक गुण्डरदेही कुंवर सिंह निषाद को हुई तो संवेदनशीलता दिखाते हुए स्वयं कार्यस्थल पहुंच कर कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया, इसी दौरान सब स्टेशन अर्जुनी-टिकरी में हुई खराबी का भी पता चला जिसे स्वयं उपस्थित होकर ठीक कराये जिसके कारण विद्युत आपूर्ति लगभग 9.45 बजे सुचारू रूप से प्रारंभ हुई । मामले पर गुंडरदेही विधायक ने कहा कि बिजली बंद होने से हम भी व्यथित होते है और बिजली विभाग पर ही दोषारोपण करते है लेकिन विपरीत परिस्थितियों में भी हमारे लिए देर रात तक जागकर सेवा करने वाले शासकीय कर्मचारी भी इंसान ही है और इनका हौसला अफजाई करना भी जरूरी है इसलिए मामले की जानकारी मिलते ही मैं मौके पर पहुंच कामो का जायजा लिया