बालोद- इधर सरकार ने याब शत प्रतिशत बच्चो के साथ स्कूल प्रारंभ करने के निर्देश जारी कर दिए है तो वही दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने आज एकदिवसीय सामुहिक अवकाश पर जाने की घोषणा कर दी है जिससे स्कूलों के पढ़ाई के अलावा अन्य कार्यो पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है अपने ग्रुपो में भेजे मैसेज के अनुसार छ्ग के समस्त शासकीय शिक्षकों/ कर्मचारियों को विगत 3 वर्ष से DA प्रदाय नही किया गया है जो कि अब 28% प्रतिशत तक जा चुका है और लंबित है जिसकी वजह से हम सबको अत्यंत आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
छ्ग शालेय शिक्षक संघ, इस 28%DA की मांग पर छ्गअधिकारी कर्मचारी फेडरेशन द्वारा आहूत “काम बन्द कलम बन्द” आंदोलन का समर्थन करते हुए आज 3 सितंबर को सामूहिक रूप से आकस्मिक अवकाश लेकर अपनी मांग के प्रति प्रदर्शन में शामिल रहेगी।
शालेय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने शिक्षकों से अपील करते हूए कहा कि सभी आकस्मिक अवकाश लेकर इस 28% DA की मांग करें। इस आशय का आवेदन आज ही अपने कार्यालय को दे देवें।