बालोद-प्रदेश सरकार द्वारा कृष्ण जनष्टमी के अवसर पर जिले में शुष्क दिवस के तहत मंदिरा दुकाने बंद होने के बावजूद भी जिला मुख्यालय के व्यस्त मार्ग गंगासागर तलाबपार के पेड़ के पास प्लास्टिक बोरी में रखकर खुलेआम शराब बेचने की मुखबिर सूचना पर सोमवार को सुबह 11 बजे पुलिस ने सिमोन सींग को 24 पौव्वा देशी शराब के साथ 34 (1) क आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि सोमवार को जन्माष्टमी पर्व के मद्देनजर मंदिरो एवं शहर में भीड़ होने की संभावना होने से टाऊन पेट्रोलिंग पार्टी को मुखबीर से सूचना मिला कि एक लड़का गंगा सागर तालाब के पेड़ के पास प्लास्टिक बोरी में शराब रखकर बिक्री कर रहा है । मुखबीर की सूचना पर पुलिस की टीम धटना स्थल पर पहुचा।पुलिस टीम को देखकर सिमोन सींग भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा। पुलिस ने पता पूछने पर अपना नाम सिमोन सिंग पिता स्व0 सुभाष सिंग जाति ईसाई उम्र 30 वर्ष वार्ड नं. 16 गंगा सागर तालाब बालोद का रहने वाला बताया । और बोरी में शराब रखने तथा 10 से 20 रू. अतिरिक्त लाभ लेकर शराब बेचने से रोजी पांच से छ: सौ रूपये मिलने की बाते कही गई। सिमोन सिंग के कब्जे से एक चांवल बोरी प्लास्टिक का रंग पीला, मेहरून, कलर का अंग्रेजी में HOME CHOICE लिखा हुआ है, के अंदर से निकाल कर में 24 नग देशी प्लेन शराब का पौवा- पौवा प्रत्येक नग 180- 180 ml का जुमला कुल मात्रा 4.320 बल्क लीटर कुल 1920 रूपये एवं शराब बिक्री का नगदी रकम 700/- रू. 200- 200 रू. का 3 नोट 100 रू. का 1 नोट कुल 700/- रूपये बरामद किया गया।
- Home
- जन्माष्टमी पर सरकार ने की शराब दुकान बंद तो इधर गंगा सागर तालाब के सामने ये शख्स खुले आम बेच रहा था अवैध शराब