प्रदेश रूचि


मोबाइल चोरी के मामले में नागपुर व राजनांदगांव से दो आरोपियों को किया गिरफ्तार..बालोद पुलिस की चोरों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी

बालोद जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्र में हुए चोरी के मामले को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक बालोद श्री सदानंद कुमार के द्वारा आरोपियो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद श्री डी.आर. पोर्ते के मार्गदर्शन , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद श्री प्रतीक चतुर्वेदी व नगर पुलिस अधीक्षक श्री मनोज तिर्की के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी साईबर सेल बालोद निरीक्षक श्री रोहित मालेकर के नेतृत्व में एक विषेष टीम तैयार किया गया।
प्रकरण क्र.01-
दिनांक 16.01.2021 को प्रार्थी के नाथूराम ठाकुर ग्राम सल्हाईटोला जो घटना दिनांक को सब्जी खरीदने बाजार गया था। प्रार्थी के जेब मे रखे विवो मोबाईल हैण्डसेट को किसी अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले गया था। जिस पर थाना डौण्डी में अपराध क्र 07/2021 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध किया गया। उक्त अपराध में अज्ञात आरोपियो की पतासाजी हेतु विषेष टीम गठित कर भेजा गया था। टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यों की मदद से प्रकरण के अज्ञात आरोपी के संबध में जानकारी प्राप्त कर प्रकरण के आरोपी 01.आरोपी का नाम -रंजित बागडे पिता चरकदास बागडे उम्र 45 वर्ष पता-ग्राम बड़गांव थाना खापा जिला नागपुर (महाराष्ट्र) को चोरी के मोबाईल सहित गिरफ्तार किया गया।
प्रकरण क्र.02-
दिनांक 06.06.2021 को प्रार्थी भुनेष्वर नायक निवासी ग्राम कोबा बालोद का मोबाईल फोन को किसी अज्ञात चोर द्वारा उनके घर में प्रवेषकर चोरी कर लेगया था। जिस पर थाना डौण्डीलोहारा में अपराध क्र 97/2021 धारा 380 भादवि पंजीबद्ध किया गया। उक्त अपराध में अज्ञात आरोपियो की पतासाजी हेतु विषेष टीम गठित कर भेजा गया था। टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यों की मदद से प्रकरण के अज्ञात आरोपियो के संबध में जानकारी प्राप्त कर प्रकरण के आरोपी 01. आरोपी खेमराज उर्फ खेमचंद चंदेल पिता रामा चंदेल उम्र 23 वर्ष पता-ग्राम भर्रे गांव थाना सुरगी जिला राजनांदगांव को चोरी के मोबाईल सहित गिरफ्तार किया गया।
उक्त चोरी के प्रकरण को सुलझाने व आरोपी की गिरफ्तारी में प्रभारी साईबर सेल निरीक्षक श्री रोहित मालेकर , सउनि लेखराम साहू प्रधान आरक्षक भुनेष्वर मरकाम,,आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक राहुल मनहरे, आरक्षक योगेश सिन्हा ,आरक्षक पूरन देवांगन ,आरक्षक मिथलेश यादव, की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!