प्रदेश रूचि

Balod:- रामनवमी के एक दिन पहले शहर में निकली भगवा बाइक रैली…रामजन्मोत्सव पर शहर में निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा..तैयारी पूरी..पढ़े पूरी खबरबस्तर दौरे पर गृहमंत्री का बड़ा ऐलान..बोले ‘बस्तर पंडुम’ उत्सव को अगले वर्ष मोदी सरकार 12 श्रेणियों में मनाएगी, और देशभर के आदिवासी कलाकार होंगे शामिल…मोदी सरकार मार्च 2026 तक पूरे देश को नक्सलवाद से मुक्त कराने के प्रति कटिबद्धअष्टमी पर माता देवालयों में हुआ हवन पूजा..गंगा मइया मंदिर में एक साथ 13 सौ से अधिक कन्याओं नें किया कन्याभोजअंबेडकर जयंती पर 6 से 14 अप्रैल तक भाजपा चलायेगी ये विशेष अभियानसड़क निर्माण के समय गुणवत्ता पर उठा था सवाल..विभाग ने नही दिया ध्यान…आज सड़क पर पड़ रही दरारें


स्थानीय व प्रदेशव्यापी15 सूत्रीय मांगों को लेकर सर्व आदिवासी समाज का हल्ल्लाबोल… राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर रेल्वे ट्रेक पर बैठकर केंद्र व राज्यसरकार के खिलाफ किये गए नारेबाजी…

बालोद-छग सर्व आदिवासी समाज ने अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को जिले के झलमला चौक, चोरहा पड़ाव व मानपुर मोहला चौक में आर्थिक नाकेबंदी कर सड़क में बैठ गए है।वही डौंडी ब्लॉक के मानपुर चौक के पास रेलवे ट्रेक पर बड़ी सख्या में आदिवासी समाज के लोग बैठे हुए गए थे जिसे पुलिस प्रशासन की समझाइस पर समाज के लोग रेलवे ट्रैक से हट गए है। जिसके कारण मालगाड़ियों की आवाजाही कुछ देर के लिए थम गई है। लेकिन अब मालगाड़ी सुचारू रूप से चल रही है। पूर्व विधायक जनक लाल ठाकुर के साथ दल्लीराजहरा रेलवे पटरी पर 10 हजार से अधिक आदिवासी मालगाड़ी को रोकने बैठे हुए थे। कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। समाज ने आंदोलन के दौरान यात्री वाहन और आवश्यक सेवाएं चालू रहने की बात कही है।
15 सूत्रीय मांगों को लेकर सर्व आदिवासी समाज कर रहे आर्थिक नाकेबंदी

 

सर्व आदिवासी समाज की मांग है कि सुकमा जिले के ग्राम सिलगेर में पुलिस के गोलीबारी से मृत आदिवासियों के परिजनों को 50 लाख रूपये, घायलों को 5 लाख रूपये और मृतकों के परिजनों को योग्यता अनुसार शासकीय नौकरी एवं सम्पूर्ण बस्तर में नक्सल समस्या का समाधान के लिए शासन स्तर पर पहल किया जाये, शासकीय नौकरी में बैकलाग और नईभर्तियों में रोस्टर आरक्षण लागू किया जाये, पांचवी अनुसूची क्षेत्र में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती में शत् प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाये, प्रदेश में खनिज उत्खनन के लिए जमीन अधिग्रहण की जगह लीज में लेकर जमीन मालिक को शेयर होल्डर बनाया जाये , गौण खनिज का पूरा अधिकार ग्राम सभा को दिया जाये , फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर शीघ्र कार्यवाही हो , मात्रात्मक त्रुटि सुधार कर 19 जातियों को जातिप्रमाण पत्र जारी करें , छात्रवृत्ति योजना में आदिवासियों के लिए आय सीमा 2.50 लाख को समाप्त किया जाये , आदिवासी समाज की लड़की अन्य जाति समाज में शादी होने पर इनके नाम की जमीन जायदाद वापस किया जाये , आदिवासियों पर उत्पीड़न जमीन का हस्तांतरण , महिला एवं बच्चों पर अत्याचार , हत्या , जातिगत पर तत्काल कार्यवाही करें ।रमेशर आत्मज गुहाराम जाति गोंड निवास ग्राम सिवनी तहसील डोण्डीलोहारा के निजी जमीन को गलत ढंग से राजस्व अधिकारियों द्वारा गैर आदिवासी को हस्तान्तरण के मामले में शीघ्र निराकरण करने , ग्राम कन्नेवाड़ा तहसील व जिला बालोद निवासी जगमोहन सोरी के निर्माणाधीन मकान को तहसीलदार बालोद द्वारा अवैध रूप से तोड़े जाने के प्रकरण,स्व.ग्वालिन बाई पति रामगुलाल उड़के के निर्माणाधीन मकान के नीव को पूर्व सरपंच घनाराम डडसेना द्वारा गलत ढंग से तोड़े जाने के प्रकरण का निराकरण करने बाबत्। नारद राम ध्रुव निवासी ग्राम मुड़खुसरा तहसील गुरुर जिला बालोद द्वारा ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत के निर्देशानुसार अपनी निजी जमीन 90 डिसमिल वर्ष 1988 में तालाब बनाने हेतु दिए थे। जिसके बदले में उन्हें ग्राम पंचायत प्रस्ताव एवं जनपद पंचायत की अनुशंसा से तहसीलदार गुरुर द्वारा 90 डिसमिल घास जमीन दिया गया है। किन्तु इतने वर्षों के बाद भी उसका नामान्तरण नहीं किया गया है। उसका शीध नामान्तरण किया जावे। ग्राम कोसमी थाना डौण्डी लोहारा निवासी हेमेश्वरी नायक की हत्या 11.06.2021 की दरम्यानी रात में हुई थी। हत्या के इतने दिन बाद भी अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर है जिससे समाज में भारी आक्रोश है। इसके लिए हम सी.बी.आई. जाँच की माँग करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!