प्रदेश रूचि

चोरों का आतंक:- बकरे को भी नही बख्सा चोरों ने ..10 नग बकरे को चोरी कर हुए फ़रार….गुंडरदेही थाना में मामला हुआ दर्ज

बालोद-जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम परसदा आबादीपारा निवासी अरुण यादव के कोठा से 10 बकरियों को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। चोरी हुई बकरियों की कीमत 20 हजार रुपये बताई जा रही है।प्रार्थी ने कोठे से 10 नग बकरियों की चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380,457 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। अरुण यादव ने पुलिस को बताया कि 19 अगस्त को 35 नग बकरा-बकरी को चराकर शाम 04 बजे घर वापस लाया, जिसमें से 34 नग बकरा-बकरी को घर के कोठा अन्दर में रखा एवं एक नग बकरी बच्चे वाली को बाहर आंगन में बांधकर रखा था। रात्रि 09 बजे पूरा परिवार खाना खाकर सो गए थे । रात्रि 02 बजे बाहर से कुछ आवाज आने पर उठकर बाहर आंगन तरफ देखा तो सामने गेट के पास लाईट जल रही थी, वही पर एक आदमी खडा था, मुझे देखकर गेट के पास सटने लगा। मैं आंगन पर आया तो वह आदमी मुझे अपनी ओर आते देखकर वहां से चला गया और चार पहिया गाडी में बैठकर भाग गया। बाहर का मेन गेट खुला हुआ था। इस दौरान तत्काल घर के अंदर आकर अपने परिवार को उठाकर बताया कि बाहर का मेन गेट खुला है, तब बकरा-बकरी के कोठा को देखा तो कोठा का दरवाजा खुला था। कोठा में रखे बकरी-बकरा में से 01 नग बकरा एवं 09 नग बकरी कीमत लगभग 20 नही रूपये का नही था, अज्ञात चोर मेरे बकरी-बकरा को चोरी कर ले गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!