बालोद-बालोद जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चोर गिरोह सक्रिय हो गया है, जो लगातार सूने मकान व दुकानों को निशाना बना रहे हैं। चोरी की वारदात बढ़ने के बाद पुलिस की मुसीबत बढ़ गई है। टीम अब इस गिरोह की पतासाजी में जुटी हुई है। बुधवार की रात को जिले के तीन अलग अलग थाना क्षेत्रों में पांच स्थानों में चोरी की घटनाएं हुई है। दो ही रात में ही पांच स्थानों में 01 लाख 75 हजार रुपये का सोने चांदी की जेवरात व नगद रकम की चोरी हुआ है। इसमें शहरी क्षेत्र के साथ साथ चोर ग्रामीण क्षेत्रों के सूने मकानों को निशाना बनाया है।चोर अब भी पुलिस की गिरप्त से बहार हैं। जिले में लगातार चोरी की घटना ने पुलिस की नीद उड़ा दिए है।जिले में चोरी की घटना ने पुलिस भी चिंता में पढ़ गई है आखिर ये चोरी की घटना को अंजाम कौन दे रहा है।पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
केस 01
जिले के गुरुर थाना क्षेत्र के वार्ड 09 दुर्गा चौक निवासी मधु कश्यप के धर में बीती बुधवार की रात को अज्ञात चोर द्वारा धर के दरवाजे के ताला तोड़कर अलमारी में रखी सोने चांदी की जेवरात और नगद 40 हजार रुपये सहित 83 हजार रुपये की चोरी कर ले गया। प्रार्थिया ने पुलिस को बताया कि 24 अगस्त की दोपहर को एक बजे अपने लड़का प्रखर के साथ बस से अपनी बड़ी बहन माधुरी सैनिक के घर आरंग गई थी। बुधवार की सुबह साढ़े 7 बजे मेरा जेठ सालिक कश्यप ने धर में चोरी होने की जानकारी मोबाइल से दिया गया। जिसके बाद बुधवार को दोपहर डेढ बजे अपने घर आई तो देखा कि घर के दरवाजा का ताला टुटा हुआ था । घर अंदर जाकर देखी तो घर के अंदर का दरवाजा का ताला भी टुटा हुआ था तथा आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात सोने का झुमका 02 नग 08 ग्राम, सोने का लाकेट 02 नग दो ग्राम , लाकेट 02 ग्राम (गेंहु दाना आठ नग ), सोने का फुल्ली 03 नग 01 ग्राम , सोने का अंगुठी 01 नग 03 ग्राम, सोने की बाली 01 नग 01 ग्राम कुल 17 ग्राम , चांदी का करधन 30 तोला , चांदी का पायल 05 तोला , चांदी का छाबा 02 तोला, चांदी का रिंग 05 तोला , चांदी का कंगन 03 तोला कुल 45 तोला कुल कीमती 43,000 रूपये तथा नगदी रकम 2000, 500, 200 और 100 ,50, 20, 10 कुल 40 हजार रूपये सहित 83 हजार रूपये को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया।
केस 02
गुरुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुलिया के आजाद चौक में स्थित किराना दुकान में बुधवार की रात को अज्ञात चोर दुकान का ताला तोड़कर गल्ले में रखी नगद 25 हजार रुपये की चोरी कर ले गया। दुकान के संचालक लीलेश्वर साहू ने पुलिस को बताया कि आजाद चौक कुलिया में स्थित किराना दुकान को 24 अगस्त को रोज की तरह सुबह 07.00 बजे दुकान खोलकर रात्रि करीबन 08.00 बजे दुकान को बंद कर ताला लगाकर अपने घर सोने के लिये चला गया था घर में खाना खाकर अपने परिवार के साथ सो गया था। सुबह उठकर 06.00 बजे पता चला कि दुकान का ताला टूटा हुआ है तब मैं अपने दुकान आकर देखा तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था तथा शटर का ताला लगा हुआ है जिसे कोई अज्ञात चोर द्वारा दुकान का ताला तोडकर दुकान अंदर घुसकर दुकान के गल्ले में रखे बिक्री का रकम नगदी करीबन 25,000 रूपये 500,200,100,50,20,10 रूपये के नोट एवं चिल्हर सिक्के को गल्ला से निकालकर चोरी कर ले गया है।
केस 03
डोंडीलोहारा थाना क्षेत्र के वार्ड 11 शिव मंदिर स्थित धर में बीती रात्रि को अज्ञात चोर द्वारा धर के पीछे वाली दरवाजे के ताले को तोड़कर अलमारी में रखी सोने चांदी की जेवरात और नगद 10 हजार रुपये सहित 40 हजार रुपये की चोरी कर ले गया। प्रार्थी जनपद कार्यालय डौण्डीलोहारा में टेक्नीकल असिस्टेंट गोविंद देवांगन ने पुलिस को बताया की बुधवार की सुबह 10 बजे अपने आफिस कार्य के लिए निकला था, एवं मेरी पत्नी श्रीमती क्षमा निधि देवांगन कन्या शाला डौण्डीलोहारा स्कूल जाने के लिए दोपहर एक बजे निकली थी जो स्कूल से वापस मेरी पत्नी दोपहर साढ़े 03 बजे, प्रमोद कुमार वर्मा के किराये के मकान वार्ड क्रं. 11 शिव मंदिर के पास डौण्डीलोहारा में आई तो देखी घर के पीछे के दरवाजे में लगे ताला को तोडकर अज्ञात आरोपी द्वारा दिन में घर अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखे सोने का ब्रेसलेट जिसमें रूद्राक्ष लगा है करीबन 18 ग्राम, सोने की बाली करीबन 5 ग्राम, चांदी का पायल 4 जोडी करीबन 50 ग्राम, चांदी का कमरबंद करीबन 18 ग्राम सभी पुरानी कीमत एवं नगदी रकम 10,000/- रूपये सहित 40 हजार रूपये को चोरी कर ले गया।जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।
केस 04
गुरूर थाना क्षेत्र के ग्राम बुधवार की रात को अज्ञात चोर द्वारा धर में धुसकर कमरे का ताला तोड़कर अलमारी की चाबी से खोलकर सोने चांदी की जेवरात और 11 हजार रुपये नगद सहित 22 हजार रुपये की चोरी कर ले गया। ग्राम कुलिया निवासी छबिलाल ठाकुर ने पुलिस को बताया कि 24 से 25 अगस्त के दरम्यिनी रात 12 से 04. बजे के मध्य कोई अज्ञात चोर कमरे का ताला तोड़कर घर अंदर प्रवेश कर गोदरेज का चाबी खोजकर ताला खोलकर गोदरेज के अंदर रखे नगदी रकम 11,000 रूपये तथा दो जोडी सोने का लकेट वजनी 05 ग्राम, दो जोड़ी चांदी का पायल 40 ग्राम, तीन नग सोने की फुल्ली वजनी 03 ग्राम, 10 नग चांदी का बिछिया वजनी 03 ग्राम, तीन नग फुल कांच का थाली सहित कुल 22 हजार रूपये का सामान चोरी कर ले गया है।
केस 05
बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम बोरी के फार्म हाउस में रखे टैक्टर के बैटरी को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।प्रार्थी बालोद नयापारा निवासी भरत सोनबरसा ने पुलिस को बताया कि 15 अगस्त को फार्म हाऊस बोरी गया तो देखा कि, ट्रेक्टर का बैटरी रखने वाली जगह का ताला तोड़कर नट बोल्ट निकालकर बैटरी को चोरी कर ले गये हैं बैटरी को कबाड़ी या ट्रेक्टर वाले या पाना पेनचिस रखने वाले किसी व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गयी है । उक्त ट्रेक्टर की बैटरी की कीमत वर्तमान में लगभग 5 रुपये का है जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।
लगातार हो रही चोरी फिर भी पुलिस उदासीन
शहर के साथ ही ग्रामीण इलाकों में चोरी की लगातार घटनाएं हो रही है। फिर भी पुलिस की गिरोह की पतासाजी करने में नाकाम है। आलम यह है कि चोर गिरोह लगातार घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।