बालोद-जिले के गुंडरदेही ब्लाक मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर ग्राम कचांदूर के मुख्य मार्ग बाजार चौक के पास भुनेश्वर साहू के निवास में शुक्रवार को दोपहर लगभग एक बजे लगभग एक लाख 50 हजार रुपये के सोना चांदी सहित नगद राशि चार हजार रुपये की चोरी हो गई है। गुंडरदेही पुलिस चोरी की घटना की जांच कर रही है । वहीं, मकान मालिक भुनेश्वर साहू ने बताया कि वह राज मिस्त्री का कार्य करते है और उनकी पत्नी पूर्णिमा साहू कृषि कार्य करने गई थी, इसी बीच घर में बुजुर्ग मां अहिल्या बाई साहू जो अपने छोटे से नतनिन के साथ खाना खाने के बाद आराम कर रहे थी, इसी बीच चोर ने इस घटना को अंजाम दिया है।आलमारी के लाकर का चाबी उसी रूम में होने के कारण चोर आसानी से चोरी करने में कामयाब हो गया, वहीं चोर ने जेवरात और नकदी रकम चोरी करने के बाद स्टील के टिफिन डब्बे में रखे सामान को ले जाकर खाली डब्बा बिस्तर पर छोड दिया। चोर ने घर के एक दरवाजा खोल कर बेडरूम में रखी अलमारी की चाबी ढूंढ कर अंदर के दूसरे नंबर लाकर से सोना चांदी जैसे मंगलसूत्र, गुलूबंद ,पैर पट्टी, कान का बाली ,पायल ,सहित नगद राशि चार हजार रुपये चोरी कर ले गए। मामले की विवेचना गुंडरदेही पुलिस थाना में नव पदस्थ थाना प्रभारी भानु प्रताप साव द्वारा की जा रही है।
- Home
- खेत मे काम करने गए किसान के घर से सोना चांदी के जेवरात व 4 हजार नकदी सहित डेढ़ लाख की हुई चोरी..गुंडरदेही थाने में दर्ज किया मामला