प्रदेश रूचि

भगवान महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा.. नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित ये लोग हुए शामिलहनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर महाकाल कांवड़िया टोली बालोद से कमरौद तक निकालेगी एक पदयात्रा.. बेटियो की सुरक्षा और प्रकृति दोहन को रोकने निकाली जाएगी ये यात्रासार्वजनिक शौचालय में पिछले 25 दिनो से लटका है ताला…विधायक प्रतिनिधि ने उठाए सवालपीएम मोदी के आह्वान पर अनेकों देश में हुआ सामूहिक नवकार मंत्र..यहां पर जैन समाज ने पीएम का जताया आभारकार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए बोले भाजपा जिलाध्यक्ष..वर्षो की लंबी यात्रा के बाद भाजपा विश्व का नं.01 पार्टी….और यहां बूथ अध्यक्ष बन सकता है पीएम…


दौरे पर पहुंचे संसदीय सचिव को दिव्यांग बेटी ने अपनी टूटी बैशाखी दिखाकर बोली महोदय जी तीन पहिया स्कूटी दिला दीजिये…संसदीय सचिव ने किया आश्वस्त

बालोद- संसदीय सचिव व विधायक कुंवरसिंह निषाद तुंहर विधायक तुंहर द्वार कार्यक्रम के तहत अपने विधानसभा क्षेत्र के आठ गांवो का शनिवार को दौरा किया। दौरा मे जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रभा सुधाकर तथा जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर उनके साथ थे। संसदीय सचिव ने मौके पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा वहीं से उच्च अधिकारियों से बात की। बोईरडीह तथा रानीतराई (रोङ) के किसानों ने मटिया मोती नाला जलाशय से सिंचाई के लिए पानी छोड़ने की मांग की। तथा ग्रामीणों ने बार-बार बिजली गुल होने की समस्या बताई। हरदी व भरदा(ट) के पंचायत पदाधिकारियों ने निर्माण एवं विकास कार्य के मांग की लंबी सूची संसदीय सचिव को सौपी। संसदीय सचिव व विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि लगातार डेढ़ वर्ष से कोरोना महामारी के कारण राशि प्रदेश सरकार ने मरीजों के इलाज के लिए रोकी थी। वह अब शीघ्र जारी होगी।

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव कर रही है। कई योजनाओं की राशि रोक दी है। इससे भी परेशानी आई है। ग्राम टटैगा (क) की दिव्यांग कु, रमा वंजारी ने संसदीय सचिव से अपनी वैशाखी दिखाते हुए कहा कि यह टूट गई है। उसे तीन पहिया स्कूटी दिला दीजिए। उनके माता-पिता गरीब खेतिहर मजदूर है। अधिकारी ध्यान नहीं देते। संसदीय सचिव ने कहा कि वे शीघ्र ही जिला प्रशासन से बात कर उन्हें तीन पहिया स्कूटी दिलाएंगे। संसदीय सचिव ने ग्राम के दरी तालाब पघरीकरण का भूमिपूजन किया। उन्होंने ग्राम कसही, औरी तथा गंधारी में भी ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। दौरा कार्यक्रम में उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार, महामंत्री संजीव चौधरी, पुरुषोत्तम उर्वशा, जनपद सदस्य जानकी साहू, केजूराम सोनबोईर, सरपंच एवनी साहू, उत्तम साहू, राधिका देवांगन, दुर्गेश रामटेके, शशी ठाकुर, सुरेश साहू, अर्जुन यादव, दीपक सिन्हा सहित पंचायत पदाधिकारी कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!