बालोद- जिले में कोरोना की रफ्तार थम सी गई है लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से जेल में होने वाले रक्षाबंधन के आयोजन को लगातार दूसरे वर्ष भी रद्द कर दिया गया है। इस बार बहनें डाक के जरिए जेल में बंद अपने-अपने भाइयों को राखी भेजेंगी। जेल में पहुंचने वाली हर राखी को सैनिटाइज करने के बाद भाई के पास पहुंचाया जाएगा।वही बहन जेल में पहुचकर लिफाफे में अपने भाइयों के लिए राखी जेल पुलिस को दे सकते है।22 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनेगा। हर साल जेल में भाइयों को राखी बांधने के लिए भारी तादाद में बहनें पहुंचती थीं। ऐेसे में जेल के बाहर मेला सा लगा रहता था। एक सप्ताह पहले से ही जेल के अंदर व बाहर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए तैयारियां होती थीं। लेकिन, इस बार कोरोना के के चलते इस वर्ष भी जेल में मनाया जाने वाला रक्षाबंधन का त्योहार पूरी तरह फीका रहेगा। जेल में होने वाली मुलाकात पर रोक भी है। ऐसे में मुलाकात के साथ ही त्योहार पर बहन के मिलने पर भी रोक है। भले ही बहन राखी न बांध पाए, लेकिन भाइयों तक राखी पहुंचाने का इंतजाम जेल प्रशासन ने किया है। उप जेल के प्रभारी जेलर मतलाम ने बताया कि कोरोना के चलते दूसरे वर्ष भी जेल में रक्षाबंधन का कोई आयोजन नही होगा।बहने अपने भाइयों के लिए डाक व जेल में आकर लिफाफे में राखी दे सकते है।
- Home
- कोरोना में राहत.. लेकिन रक्षाबंधन पर इस बार भी इस जगह पर बहने नही बांध पाएगी भाइयों के कलाई में राखी..