प्रदेश रूचि

भगवान महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा.. नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित ये लोग हुए शामिलहनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर महाकाल कांवड़िया टोली बालोद से कमरौद तक निकालेगी एक पदयात्रा.. बेटियो की सुरक्षा और प्रकृति दोहन को रोकने निकाली जाएगी ये यात्रासार्वजनिक शौचालय में पिछले 25 दिनो से लटका है ताला…विधायक प्रतिनिधि ने उठाए सवालपीएम मोदी के आह्वान पर अनेकों देश में हुआ सामूहिक नवकार मंत्र..यहां पर जैन समाज ने पीएम का जताया आभारकार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए बोले भाजपा जिलाध्यक्ष..वर्षो की लंबी यात्रा के बाद भाजपा विश्व का नं.01 पार्टी….और यहां बूथ अध्यक्ष बन सकता है पीएम…


किसानों ने की कृषि लाइन में 6 से 8 घंटे कटौती की शिकायत, विधायक का बिजली विभाग के अधिकारियों से दो टूक कहा व्यवस्था सुधारो, किसानों को न करे परेशान

 

बालोद – जनसंपर्क दौरा कार्यक्रम के तहत संजारी बालोद विधानसभा की विधायक संगीता सिन्हा गुरुर ब्लाक के ग्राम कर्रेझर और पोंड में जनसंपर्क के लिए पहुंची। जहां विभिन्न समस्याओं से रूबरू हुई तो वहीं उन्होंने समस्याओं को सुलझाने के लिए हर संभव प्रयास किया इस जनसंपर्क दौरान प्रमुख रुप से सिंचाई कनेक्शन लाइन में बिजली कटौती की शिकायत सामने आई। किसानों ने बिजली विभाग से संबंधित शिकायतें रखी। कहा कि उनके इलाके में 6 से 8 घंटे तक बिजली कटौती की जा रही है। जिससे उनकी फसल काफी प्रभावित हो रही है सिंचाई समय पर नहीं होने से फसल का उत्पादन प्रभावित होगा। इसके लिए बिजली कटौती पर रोक लगाने की मांग किसानों द्वारा की गई। किसानों की इस गंभीर समस्या को संज्ञान में लेते हुए विधायक संगीता सिन्हा ने तत्काल ही बिजली विभाग पुरूर के जेई बघेल से बात की तो अधिकारी द्वारा कहा गया कि लोड शेडिंग की वजह से ऐसा करना पड़ता है। विधायक संगीता ने कहा कि क्षेत्र में अवर्षा की स्थिति है। इसे देखते हुए बिजली कटौती कम की जाए और किसानों को राहत दी जाए। अगर लोडसेटिंग बहुत जरूरी है तो कम से कम 3 से 4 घंटे कटौती किया जाए। बाकी समय पूरा निर्बाध बिजली दिया जाए। ताकि फसलों की सिंचाई हो सके। कृषि लाइन में 6 से 8 घंटे कटौती की प्रमुख शिकायत पोंड के किसानों ने रखी थी। विधायक द्वारा बिजली कटौती कम करवाने के लिए किए गए प्रयास को लेकर किसानों ने आभार व्यक्त किया

ग्राम कर्रेझर और पोंड दोनों जगह ही जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र वासियों द्वारा बाजे गाजे के साथ विधायक का स्वागत सम्मान किया गया। इस वनांचल में विधायक के आने से ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। ज्ञात हो कि उक्त गांव गुरुर ब्लॉक के अंतिम छोर पर बसे हुए हैं। इस अंतिम गांव में भी विकास की बयार बह रही है। इसका उदाहरण उस वक्त देखने को मिला जब विधायक ने ग्राम कर्रेझर में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना अंतर्गत स्वीकृत शासकीय हाई स्कूल भवन पहुंच मार्ग के सीमेंटीकरण कार्य का भूमि पूजन किया। यहां के बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। उनके लिए अब सीसी रोड बनाया जा रहा है। कर्रेझर में आयोजित पंचायत भवन में सभा में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए विधायक ने गांव की विभिन्न समस्याओं व मांगों से अवगत हुई।

error: Content is protected !!