प्रदेश रूचि

Balod:- रामनवमी के एक दिन पहले शहर में निकली भगवा बाइक रैली…रामजन्मोत्सव पर शहर में निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा..तैयारी पूरी..पढ़े पूरी खबरबस्तर दौरे पर गृहमंत्री का बड़ा ऐलान..बोले ‘बस्तर पंडुम’ उत्सव को अगले वर्ष मोदी सरकार 12 श्रेणियों में मनाएगी, और देशभर के आदिवासी कलाकार होंगे शामिल…मोदी सरकार मार्च 2026 तक पूरे देश को नक्सलवाद से मुक्त कराने के प्रति कटिबद्धअष्टमी पर माता देवालयों में हुआ हवन पूजा..गंगा मइया मंदिर में एक साथ 13 सौ से अधिक कन्याओं नें किया कन्याभोजअंबेडकर जयंती पर 6 से 14 अप्रैल तक भाजपा चलायेगी ये विशेष अभियानसड़क निर्माण के समय गुणवत्ता पर उठा था सवाल..विभाग ने नही दिया ध्यान…आज सड़क पर पड़ रही दरारें


बिजली मूल्यवृद्धि के विरोध में भाजपाइयों ने निकाली थी विरोध रैली…लेकिन ऐसा क्या हुआ कि दो फाड़ में बंट गए..आधे रास्ते से आना पड़ा वापस

बालोद-बिजली मूल्य वृद्धि और अघोषित बिजली कटौती के विरोध में भाजपा ने आज झलमला चौक में धरना प्रदर्शन किया।इस दौरान भाजपाइयों ने झलमला चौक से लेकर घोटिया चौक तक आधे किलोमीटर पैदल मार्च किये।भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने इस रैली के दौरान हाथों में कंडील लेकर मार्च निकाला गया।लेकिन इस बीच भाजपा ही कुछ देर के लिए फो फाड़ में बंटते दिखाए दिए।जिसमे कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस से धक्कामुक्की कर आगे निकल गए।लेकिन दूसरी तरफ आधे कार्यकर्ता ज्ञापन देने चौक पर खड़े रहे।ईस बीच आगे बढ़ चुके कार्यकर्ताओं के वापस आने के बाद भाजपाइयों ने स्थानीय प्रशासन को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
दो फाड़ में बंटे भाजपा कार्यकर्ता

बिजली वृध्दि और कटौती को लेकर भाजपा झलमला चौक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर झलमला चौक से धोठिया चौक तक कंडील मार्च निकालकर प्रशासन को ज्ञापन सौपने का कार्यक्रम तय हुआ था ।लेकिन जिला भाजपा के निर्देश को ठेंगा दिखाते हुए एक गुट के कार्यकर्ता पुलिस को धक्का देते हुए धोठिया चौक से आगे निकल गए और दूसरा गुट के बड़े पदाधिकारियों धोठिया चौक पर रुके रहे।इस बीच भाजपा के बड़े पदाधिकारियों की अपील पर भाजपा के कार्यकर्ता वापस धोठिया चौक वापस आए और राज्यपाल के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौपा गया।

एक बार फिर ठगा महसूस कर रही है प्रदेश की जनता

ज्ञापन में बताया गया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने वादाखिलाफी एवं विश्वासघात की सभी हदों को पार कर दिया है। कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से ही चल रहे अघोषित बिजली कटौती से प्रदेश की जनता पूरी तरह परेशान है। फिर कांग्रेस ने जन घोषणा पत्र में किये अपने घोषणा से एक बार और पलटते बिजली बिल में भी बेतहाशा वृद्धि भी कर दी है। कोरोना के इस संकट में कांग्रेस सरकार द्वारा की गयी इस वृद्धि से प्रदेश की जनता एक बार फिर से ठगा हुआ महसूस कर रही है। प्रदेश के एक बड़े हिस्से में सूखे जैसा संकट भी है, ऐसे में इस मूल्यवृद्धि और कटौती से किसान सबसे अधिक परेशान हैं।

अधोषित बिजली कटौती से अंधेरे में रहने विवश है लोग

ज्ञापन में बताया गया कि हम बिजली बिल हाफ करने की घोषणा के सत्ता में आने वाली कांग्रेस, पहले तो अपने इस वादे से ही पलट गयी। उसने केवल घरेलू उपभोक्ताओं के लिए मात्र 200 यूनिट्स पर बिजली बिल आधा किया। और अब उस नाम मात्र की छूट को भी उसने इस मूल्य वृद्धि के द्वारा उसने लगभग वापस ले लिया है। भाजपा शासन के समय सरप्लस बिजली वाला प्रदेश छत्तीसगढ़ आज अघोषित बिजली कटौती के कारण अंधेरे में रहने को विवश है। किसानों को खेती के लिए, तो उद्योग-धंधों को भी अपनी जरूरत के लिए अब यहां बिजली मिलना मुहाल है। अनाप-शनाप बिल से भी जनता परेशान है।


काग्रेस सरकार प्रदेश की जनता को कही का नही छोड़ा

ज्ञापन में बताया गया कि बिजली विभाग को ऐसा अक्षम और संवेदनहीन बना दिया गया है कि खेत में काम करते हुए किसान और उसके बैलों के ऊपर बिजली का तार गिर गया, जिससे किसान और बैलों की मौत हो गयी, फिर भी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ा, न ही इन्होंने अपनी कार्यप्रणाली में कोई सुधार किया है। सरकार समर्थित माफियाओं के कारण रेल, सीमेंट आदि की कीमत भी आसमान छू ही रही है, ऐसे में इस एक और मूल्य ने प्रदेश की जनता को कहीं का नहीं छोड़ा है।

15 साल की सरकार में हम कंडील क्या होता है भूल गए थे,काग्रेस की राज में एक बार फिर कंडील युग

भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि इस आंदोलन के माध्यम से हम यहां पर सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे हैं। 15 साल की सरकार में हम कंडिल क्या होता है। ये भूल गए थे।लेकिन काग्रेस की राज में एक बार फिर कंडील युग आ गया है। परंतु अभी यहां इस सरकार ने प्रति यूनिट में 6 से 8 प्रतिशत यानी 45 पैसे के आसपास बढ़ोत्तरी की है। क्या सरकार कर्जा माफी करने के बाद अन्य माध्यमों से यहां पर आम आदमी से पैसे की वसूली कर रही है। जिसके कारण यहां पर आम जनता की जेब पर भार पड़ रहा है ऐसे में क्या सरकार आम आदमी को किस तरह राहत देने की कोशिश कर रही है।ऐसे सरकार को आने वाले दिनों में यहां की जनता मजा चखाएगी, आज हर वर्ग इस सरकार में परेशान है। उन्होंने कांग्रेसियों को बधाई दिया कि वापिस उन्होंने कंडिल टांगने पर मजबूर कर दिया साथ ही उन्होंने कहा कि यहां पर कांग्रेस सरकार की कमियों को हर व्यक्ति तक पहुंचाएंगे।इस दौरान प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार, पूर्व विधायक प्रीतम साहू, वीरेंद्र साहू, राजेंद्र राय, महामंत्री किशोरी साहू, प्रमोद जैन, प्रदेश किसान मोर्चा मंत्री पवन साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष लेखराम साहू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुशीला साहू, नरेश यदु, जिला पंचायत सदस्य कीर्तिका साहू, संध्या भारद्वाज, यज्ञदत्त शर्मा, जिला मंत्री शरद ठाकुर, जिला मंत्री एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश साहू, अनिता कुमेटी, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी राजीव शर्मा, शशिकांत निषाद, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दानवीर साहू, अमित चोपड़ा, मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू, संदीप जैन,सुरेश निर्मलकर, गोविंद वाधवानी, रूपेश सिन्हा, कौशल साहू, दुष्यंत सोनवानी, टिनेश्वर बघेल, महिला मोर्चा अध्यक्ष दीपा साहू, युवा मोर्चा अध्यक्ष आदित्य पिपरे, अजजा मोर्चा अध्यक्ष विक्रम ध्रुव, किसान मोर्चा अध्यक्ष तोमन साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवलाल ठाकुर, होरीलाल रावटे, शिव धरमगुडे, याद राम साहू, देवेंद्र माहला, छगन देशमुख, सुरेंद्र देशमुख राजू अग्रवाल, दुर्गानंद साहू, रामसहाय साहू, अंजनी साहू, संगीता चंद्राकर खोमिन साहू, नीता साहू, संध्या साहू, सत्या गावरे मोहिनी देवांगन, उर्मिला साहू, संदीप सिन्हा, संजय साहू, पार्थ साहू, टुमन साहू, मनीष साहू, अजेंद्र साहू सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!