बालोद…बरसात नहीं होने से किसान एक तरफ जहां परेशान हैं …वहीं दर्जनों गांव के हजारों किसान पानी की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे..जहां पर किसानों के इस मांग में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल के नेता शामिल हुए…. तो वही किसान प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मुलाकात कर जल्द ही गोंदली जलाशय से सिंचाई के लिए पानी देने की मांग किया
आपको बता दें कि सावन का पूरा महीना बीत जा रहा है वहीं भादो लगने वाला है …ऐसे में बरसात के नहीं होने से किसान काफी परेशान हैं …खेती किसानी में किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है… किसानों की मांग है कि जलाशयों में पेयजल निस्तारी के लिए रिजर्व पानी के बाद जो पानी बच रहा है उसे सिंचाई के लिए दिया जाए ताकि किसानों की फसल अच्छी हो सके….. इस बात को लेकर पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा व भाजपा किसान नेता पवन साहू ने किसानों के साथ कलेक्टर से चर्चा करने पहुंचे और विपक्षी दल के नेता सहित संजारी बालोद के पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा ने जल्द ही किसानों की मांग पूरी करने की मांग कलेक्टर से किये
वही कलेक्टर ने कहा कि पूरे मामले पर जल संसाधन विभाग को कह दिया गया है पानी किं स्थिति व पेयजल के लिए पानी सुरक्षित रखकर जल्द ही किसानों की मांग को पूरा किया जाएगा..तो वही किसानों ने भी इस आश्वाशन के बाद कहा कि 19 तक यदि किसानों को सिंचाई के लिए पानी नही दिया जाता तो उनके द्वारा उग्र आन्दोलन किया जाएगा बहरहाल इस बीच सूबे के मुखिया ने किसानों को जलाशयों से पानी देने का आदेश कर चुके है बहरहाल देखना होगा बालोद जिले के किसानों को अपने खेतों के सिंचाई के लिए पानी कब तक उपलब्ध हो पाता है