प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


KBS मनी कंपनी के कर्मचारी ने अपने कंपनी के रिटेलर डिस्ट्रिक्ट पार्टनर बनाने के नाम पर किये लाखो की धोखाधड़ी… मंगचुआ थाने में दर्ज हुआ मामला

बालोद-जिले के मंगचुवा थाना क्षेत्र के रेगाड़बरी निवासी धर्मेंद्र साहू को केबीएस मनी कुर्मी सोसाईनेश सेल्युशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी राजीव कौशिक द्वारा कंपनी का रिटेलर, डिस्ट्रिक्ट पार्टनर बनाने व नाम से वेब साईट बनाने के नाम पर 3 लाख 90 हजार रूपये का धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। प्रार्थी धर्मेंद्र साहू ने धोखाधड़ी करने वाले राजीव कौशिक के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज किया।प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने राजीव कौशिक के खिलाफ 420 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। धर्मेंद्र साहू ने पुलिस को बताया कि मंगचुवा में एस.बी.आई. ग्राहक सेवा केन्द्र चलाता हूं । मोबाईल में नेट चलाते समय एक कंपनी KBSMONEY का एड दिखा उसमें कंपनी का वेब साईट एड्रेस www.kbsmoney.com दिया हुआ था । उस वेब साईट पर सर्च करने पर उसमें KBSMONEY के द्वारा Utilitiy Bills, AEPS, MONEY Transfer, GST Suvidha Center, CSP Bank, IT Services की सेवा तथा Contact नंबर 9548710526 दिया था । मेरे द्वारा अपने मोबाईल नंबर 9009356174 से ही आनलाईन उनके पोर्टल में अपना नाम, ईमेल आईडी dksahu6174@gmail।com और मेरा मोबाईल नंबर 90***174 अपलोड किया । वहां से मुझे मेरे मोबाईल पर 95*****26 नंबर से फोन आया, फोन करने वाले ने अपना नाम राजीव कौशिक बताया था एवं KBSMONEY कंपनी में एजेन्ट का काम करना बताया था । उसने मुझे कहा कि KBSMONEY कंपनी में रिटेलर बनने के लिए रिटेलर आईडी लेना पड़ेगा जिसके लिए 10,000 रूपये जमा करना पड़ेगा तब मेरे द्वारा राजीव कौशिक के बताए अनुसार ताज मोहम्मद के खाता नंबर 917****38 Ifsc code pytm0123456 में 04 जुलाई.2019 को गूगल पे में 9,000 रूपये जमा करने पर राजीव कौशिक द्वारा एक आईडी LOGIN ID: DD28 PASSWORD: QLHZM4464 बनाकर दिया गया । फिर वह बोला कि आप 50,000 रूपये देकर डिस्ट्रिक्ट पार्टनर बन जाने की बाते कही गई । जिसके बाद 08,9 व 11 जुलाई 2019 को ताज मोहम्मद के खाता नंबर 70*****38 Ifsc code pytm0123456 में गूगल पे से कुल 50 हजार रूपये जमा किया ।धर्मेंद्र साहू ने बताया कि राजीव कौशिक द्वारा 1लाख 50 हजार रूपये देकर स्टेट पार्टनर का आईडी लेने के लिए विनोद नेगी के खाता नंबर 0364*****2431 Ifsc code psib0000364 BANK– PUNJAB AND SIND BRANCH SAHIBABAD में 12 जुलाई 2019 को कुल 75,000 रूपये जमा किया गया । राजीव कौशिक फिर फोन करके मुझे बोला कि आप पैसा जमा करने में लेट किये हो स्टेट पार्टनर का आईडी लेने के लिए अब 2,50,000 रूपये जमा करना पड़ेगा तब मेरे द्वारा राजीव कौशिक के बताए प्रमोद कुमार के खाता नंबर 9****98 Ifsc code pytm0123456 में दिनांक 15.07.2019 को गूगल पे से 30,000 रूपये जमा किया । फिर राजीव कौशिक के बताए अनुसार मनोज कुमार अग्रवाल के खाता में 2,60,000 जमा किया। 1,40,000 रूपये और जमा करने बोलने पर राजीव कौशिक के बताए अनुसार दीपक कुमार के खाता नंबर 12082122001900 Ifsc code orbc0101208 oriental bank of commerce में 1 लाख 30 हजार रुपये जमा किया । राजीव कौशिक द्वारा मुझे तीन नाम से पोर्टल भेजा गया तथा उसमें से एक को चुनने के लिए कहा गया । मेरे द्वारा bestpay.com चयन किया गया था । काफी दिनों के बाद भी आईडी एवं पोर्टल नहीं बना, काफी बार राजीव कौशिक का मोबाईल नंबर पर काल करने से बंद बताता था पिछले साल लाक डाउन होने के कारण कंपनी के नोएडा उत्तरप्रदेश के पते पर नहीं जा सका इस साल जुलाई माह में कंपनी के नोएडा उत्तरप्रदेश स्थित आफिस में जाकर कंपनी के संस्थापक जयवीर गंगवार से पुछने पर उनके द्वारा राजीव कौशिक द्वारा फ्राड करने के शिकायत मिलने पर कंपनी से निकाल देना बताया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!