बालोद- सावन माह की अंतिम सोमवार को जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलो के शिवालयों में सुबह से ही भक्तो का ताता लगा रहा ।सुबह से मंदिरो में गुज उठी ओम नम शिवाय । जिले के सबसे बड़े आस्था का केंद्र दशोदी तलाब स्थित जलेश्वर महादेव में सुबह से ही भक्तो की भारी भीड़ रही ।दूर दराज से महिलाए व् पुरुष जलेश्वर महादेव पहुचकर पूजा अर्चना कर भोले बाबा से मन्नते माग रहे हैं । सावन सोमवारी के अंतिम सोमवार को भी देवों के देव महादेव के दर्शन-पूजन के लिए प्रमुख शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ा । भक्तों का शिव के दरबार में पहुंचने का सिलसिला सुबह से शुरू हो गया । मंदिरों में पहुंचने वाले भक्त बाबा का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक करने के साथ ही उनको फूल-माला, भांग-धतूरा आदि अर्पित कर अपने और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की ।
राम मंदिर के शिवलिग का किया गया विशेष
जिला मुख्यालय के सदर मार्ग में स्थित श्रीराम मंदिर में स्थापित अष्ट धातु से बनी शिवलिग का विशेष रूप श्रंगार किया गया हैं जो देखते ही बनती हैं । सावन सोमवारी के अवसर पर भक्तो ने शिवलिग को गुलाब का फूल ,धथूरा का फूल,बेल पत्ती गेंदे व् विभिन्न प्रकार के फूलो से सजाया गया हैं इस मनोरम दृश्य को लोगो ने अपने मोबाइल व् कैमरे में कैद कर सोसल मिडिया में भी शेयर कर रहे हैं । सावन सोमवारी के अवसर पर दशोदी तलाब को आकर्षक रूप से सजाया गया हैं ।इस दौरान जलेश्वर महादेव प्रमुख यज्ञदत्त शर्मा व् उनकी पत्नी श्रीमती रंजना शर्मा ने सुबह से ही विशाल शिव लीग को बेल पत्र,सामी दूध ,गगाजल अर्पित किया गया।सावन के अंतिम सोमवार को भी जिले के शिवालयों में आस्था की भीड़ देखने को मिली। सोमवार को तड़के ही भक्तों द्वारा शिव के दर्शन-पूजन के लिए प्रातः स्नान कर शिवालयों में पहुचे। यह क्रम सुबह से पूरे दिन जारी रहेगा। शिवालयों में पहुंचे भक्त भोले भंडारी का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक करने के साथ ही उनके चरणों में फूल-माला, भांग-धतूरा, बेल पत्र आदि अर्पित कर उनका पूजन-अर्चन करते हुए परिवार की सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं।दर्शन-पूजन के लिए सबसे अधिक भीड़ जलेश्वर महादेव,शीतला मंदिर,राम मंदिर,हनुमान मंदिर, रेलवे फाटक के शिव मंदिर, मोखला माझी मंदिर,पुराण बस स्टेण्ड के शिव मंदिर में लोगो की भारी भीड़ देखी गई