बालोद-जिले के गुंडरदेही ब्लॉक मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत लिमोरा के आश्रित ग्राम मड़ियापार से खलारी बायपास मार्ग के ठेकेदार से ग्रामीण व सरपंच परेशान।मड़ियापार के सरकारी राजा तालाब से मुरूम निकाल कर सड़क ठेकेदार श्री राम इन्फोटेक कंपनी के द्वारा ग्राम के प्रमुख एवं सरपंच के मौखिक आदेश के चलते गांव में कुछ व्यवस्था बनाने को लेकर सरकारी तालाब से मुरूम निकालकर 20 से 22 ट्रिप हाईवा मुरूम को गांव में समतलीकरण एवं शीतला माता मंदिर में कुछ साउंड सिस्टम लेने के लिए कुछ सहयोग के लिए सरकारी तालाब को मुरूम खोदवाने के लिए गांव मौखिक रूप से बात हुआ था।पर ठेकेदार की इस कदर मनमानी से ग्राम के प्रमुख व सरपंच के बातों को दरकिनार कर सरकारी तालाब पर अत्यधिक ज्यादा मुरूम खुदाई कर उस सरकारी तलाब की धज्जियां उड़ा दी आखिर सारी नियम को ताक में रखकर श्री राम इन्फोटेक कंपनी के ठेकेदार के द्वारा आज उस शासकीय तलाव की दशा और दिशा बदल दिया तलाब की तस्वीर देख कर आपको लगेंगे कि बाईपास निर्माण में कितना बड़ा भ्रष्टाचार और घटिया किस्म के मुरूम का उपयोग किया है।इस सड़क निर्माण के मुख्य जिम्मेदार पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ राजेश शर्मा एवं सब इंजीनियर मनीष कुमार जांगड़े के मार्गदर्शन पर करोड़ों रुपए का बाईपास निर्माण का जिम्मा मिला है पर ठेकेदार को बिना निरीक्षण के ही राशि का भुगतान किए जा रहे हैं मड़ियापार में खोदे गए शासकीय तालाब में पत्थर युक्त मुरूम को खोदकर बाईपास निर्माण में उपयोग किया गया है जिसका तस्वीर सामने हैं।ग्राम के कुछ प्रमुख लोग एवं सरपंच के मौखिक अनुमति के बाद तलाब को खोदकर समतलीकरण एवं गहराई को बराबर करने की मौखिक रूप से बात हुआ था पर ठेकेदार मनमानी पर उतर गया है और बरसात में यदि पानी भर गया तो वह तालाब मौत का कुआं बन सकता है।
पीडब्ल्यूडी अधिकारी एसडीओ इंजीनियर की मिलीभगत से मड़ियापार के सरकारी तालाब से घटिया किस्म के मुरूम के उपयोग कर सड़क निर्माण किया जा रहा है। दो माह हो चुका है तलाब को खोदे पर अब तक ठेकेदार ग्रामीणों को मिलने भी नहीं पहुंच रहे हैं।इस पूरे मामले को लेकर सरपंच मड़ियापार सरोज साहू ने बताया कि गांव में व्यवस्था के लिए कुछ मुरूम निकालने के लिए ठेकेदार को कहा गया था पर ठेकेदार ना तो मुरूम डाले हैं और ना ही गांव को शीतला माता में कोई सहयोग नहीं दिया है और ना ही उस तालाब को समतलीकरण कर रहे हैं गांव की बैठक बुलाने पर भी ठेकेदार नहीं आते समतलीकरण नहीं करने से खतरा बना हुआ है।प्रदेश रुचि टीम को ग्रामीण गैंदूराम साहू ने बताया कि बैठक में तो हम नहीं गए थे पर गांव की कुछ प्रमुख लोग एवं सरपंच के माध्यम से गांव की व्यवस्था के कारण मुरूम के लिए बोल था जिसे ठेकेदार अभी तक नहीं किया है।पूर्व सरपंच कल्याण साहू से प्राप्त जानकारी के अनुसार शीतला माता मंदिर में साउंड सिस्टम एवं गांव में कुछ मुरूम डालने के बात ग्राम कुछ प्रमुखों के साथ होने की बात सामने आ रहा है पर मैं उस बैठक में नहीं गया था सरकारी तालाब को समतलीकरण करना चाहिए ठेकेदार को।गांव के पंच आत्माराम साहू ने बताया कि गांव के व्यवस्था के कारण ग्राम प्रमुख और सरपंच के बीच सरकारी तालाब से गांव में हो रहे कीचड़ को मुफ्त दिलाने के लिए ठेकेदार को कुछ मालूम निकालने के लिए बोला था पर ठेकेदार जरूरत से ज्यादा अपने स्वयं सड़क निर्माण के लिए मुरूम निकाल लिया और हमारे गांव में अभी तक मालूम नहीं डाला है यह तो जांच का विषय है।