बालोद- जिले के गुंडरदेही ब्लॉक मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर ग्राम खलारी के ग्रामीण गजा साहू पिता गोवर्धन साहू ने ग्राम के ही निवासी रेखराम साहू के खिलाफ शासकीय जमीन पर अतिक्रमण का मामला दर्ज कराया है। मामले में गुंडरदेही तहसीलदार द्वारा उक्त स्थान का निरीक्षण कर रेखराम पिता दीनानाथ को रविवार तक बेजा कब्जा हटाने का आदेश दिया गया है।
रेखराम साहू 45 वर्षो से पान ठेला व सायकल स्टोर्स का कर रहा व्यवसाय
रेखराम साहू 45 वर्षों से उस जमीन पर पान ठेला एवं साइकल स्टोर लगाकर अपना व्यवसाय कर रहा है जिसमें पूर्व सरपंच एवं वर्तमान सरपंच व ग्रामीणों को किसी प्रकार का उसकी अतिक्रमण किया हुआ जमीन पर कोई शिकायत नहीं बल्कि प्रशासन एक व्यक्ति की शिकायत पर एक गरीब की आशियाना तोड़ने उनके दुकान तक पहुंच गए पर अब देखना होगा सरपंच खलारी एवं पूर्व सरपंच के अनापत्ति के आधार पर ग्रामीणों के सहयोग पर पीड़ित पक्ष रेखा राम साहू ने पूर्व शिकायतकर्ता गजा साहू के द्वारा शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर स्वयं पक्की मकान बना लेने का शिकायत आज तहसीलदार एसडीएम एवं पीडब्ल्यूडी के एसडीओ गुंडरदेही से की।रेखा राम उसी छोटा सा साइकिल स्टोर से अपना परिवार का भरण पोषण कर रहा। साथ ही ठेला रखे जाने से किसी भी प्रकार का आवागमन बाधित नहीं हो रहा है। ऐसे में ग्रामीण गजा साहू द्वारा आपसी मतभेद के चलते रेखराम पर शासकीय जमीन पर बेजा कब्जा का आरोप लगाकर उनका पान ठेला एवं सायकल स्टोर्स हटाया जा रहा है। इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच तामेश्वरी साहू एवं समस्त पूर्व पंच को कोई शिकायत एवं आपत्ति नहीं है। वही ग्राम पंचायत के वर्तमान सरपंच हितेश कुमार साहू, उपसरपंच फुलबासन पंच डिकेश्वर साहू, पिंगल साहू, यादवेंद्र साहू, महेंद्र साहू, कीर्तिका साहू, कुसुमलता साहू, हेमिन साहू, पूर्णिमा साहू, सरिता साहू को कोई आपत्ति नही है। अब गुंडरदेही राजस्व प्रशासन के लिए एक चुनौती बन गया है कि एक आदमी की शिकायत के आधार पर गरीब की झोपड़ी टूटेगा या 10 ग्रामीणों की शिकायत के बाद उस प्रभावशाली व्यक्ति का बिल्डिंग टूटेगा।रेखराम साहू पर शासकीय जमीन में अवैध कब्जा करने के आरोप को ग्रामीण रामकुमार, तेजप्रकाश साहू, खोमेश साहू, पोषण यादव, दीपेश्वर यादव, भावेश, भूपेंद्र, रेमन साहु ने झूठा बताते हुए ग्रामीण गजा साहू पर शासकीय भूमि पर हैंडपंप लगाकर मकान बनाने का आरोप लगाया है एवं अनुविभागीय अधिकारी गुंडरदेही से मामले की जांच की मांग की है। उक्त जानकारी ग्रामीणों ने एसडीएम की शिकायत पत्र देकर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया।