प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


“द बैरिस्टर” ये कोई फ़िल्म की कहानी नही बल्कि के ऐसा परिचर्चा जिसमे जज और अधिवक्ता एक मंच पर बैठकर गांधी जी के आदर्शों पर किये चर्चा..

बालोद-बालोद जिला अधिवक्ता संघ द्वारा “द बैरिस्टर” पर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को जिला न्यायालय के अधिवक्ता कक्ष क्रमांक 1 पर किया गया।ऊक्त कार्यक्रम के मुख्यातिथि संदीप दुबे अधिवक्ता उच्च न्यायालय बिलासपुर थे, अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुजूर ने की। विशेष अतिथि जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुनील सोनी थे,। ऊक्त कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ के सभी पदाधिकारी और सदस्य की गिरिमामय उपस्थित रही। मुख्य अतिथि को बार के अध्यक्ष सुनील सोनी, सचिव बी पी साहू, कोषाध्यक्ष भेषकुमार साहू द्वारा मोमेंटो दे कर समानित किया गया।


हम सब मे है गांधी जी

इस दौरान मुख्य अतिथि दुबे ने बताया की गांधी जी हम सब मे है, बस आपको अपने आप को परखना है, पूरे विश्व मे एक मात्र गांधी जी ही है जो दो देश भारत और दक्षिण अफ्रीका को आजाद कराया है, इस बात का हम सभी अधिवक्ताओं को गर्व होना चाहिय और हैं कि हम गांधी जी के पेशे के अंग है, दुबे जी ने गांधी जी के पूरे जीवन के संघर्ष यात्रा पर सारगर्भित व्यख्यान दिया, कुजूर सत्र न्यायाधीश ने गांधी जी को मानवाधिकार के प्रति लड़ने वाला बैरिस्टर साथ के साथ एक मोहन से महात्मा कैसे बने इस पर सारगर्भित अपनी बात रखी, ऊक्त कार्य क्रम में श्री कश्यप सर, डी के साहू, आर के साहू, ने भी ऊक्त परिचर्चा में भाग लिया। ऊक्त कार्यक्रम का आभार सचिव भगवती साहू ने किया ।

पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की दिलाई शपथ

छ ग प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के अध्यक्ष संदीप दुबे की उपस्तिथि में एवं उनके अनुशंसा पर, कांग्रेस कमेटी विधि विभाग बालोद के जिलाध्यक्ष भेषकुमार साहू द्वारा जिला के पदाधिकारियों का गठन की गई है, जिसका शपथग्रहण का कार्यक्रम सीनियर अधिवक्ताओं की उपस्तिथि में समपन्न हुआ, जिलाध्यक्ष भेषकुमार साहू ने जिला उपाध्यक्ष के रूप में श्री गोपी साहू, जिला के सचिव के रूप में श्री आशीष जैन, डौंडी लोहारा ब्लाक के अध्यक्ष श्री विजय यदु तथा गुरुर ब्लाक के अध्यक्ष के रूप में भारत मेश्राम को नियुक्त कर शपथ दिलाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!