बालोद-जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर ग्राम लाटाबोड़ में ग्रामीणों ने बंदरों के उत्पात से त्रस्त होकर गांव में बंदरो को भगाने के लिए तीर कमान वाले को लगाया गया लेकिन तीर कमान वाले बंदरो को भगाने को छोड़कर तीर कमान मार कर हत्या किया जा रहा है।उक्त धटने पर माहौल गर्म हो गया है।और स्थानीय शोशल मीडिया में बंदरों को जान से मारने पर लोगो ने कड़ी आपत्ति किया है।वही ग्राम लाटाबोड़ के सरपँच ने गांव में सामूहिक बैठक कर बंदरों के आतंक से परेशान होकर गांव वाले ने बंदरो को भगाने के लिए तीर कमान वाले को रखने की बाते कही जा रही है।बंदरो को तीर कमान से जान से मारने की जानकारी होने पर बालोद के वन विभाग की टीम ग्राम लाटाबोड़ पहुचकर मृत बंदर का पंचनामा कर वापस लौटने की जानकारी सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार ग्राम लाटाबोड़ में पिछले कई महीनों से बंदरो के आतंक से परेशान होकर ग्रामीणों ने एक सामूहिक बैठक आयोजित कर गांव से बंदरो को भगाने के लिए एक रखवार रखने की बाते कही गई थी जिसके आधार पर गांव में एक तीर कमान वाले कि तैनाती किया है ।तीर कमान वाले बंदरो को भगाने को छोड़कर तीर कमान से जान से मार कर हत्या कर रही है।ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पिछले कई महीनों से बंदरों का आतंक है। गांव के खपरैल युक्त मकान के छप्पर को आए दिन बंदर नुकसान पहुंचाते है। वन विभाग को भी सूचना देने के बाद भी विभाग द्वारा कोई मदद नहीं की जाती है। इसलिए ग्रामीणों ने इस आतंक से खुद निपटने का फैसला लिया।
- Home
- ग्रामीणो ने बंदर भगाने रखा था तीर कमान धारी चौकीदार… लेकिन बंदर के आतंक से परेशान व्यक्ति ने तीर से ही कर दी बंदर की हत्या..शिकायत के बाद वन विभाग की टीम भी पहुंची…खाली हाथ लौटे