प्रदेश रूचि


दल्लीराजहरा के व्यवसायी के घर हुए चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार… आरोपी के पास से सोने चांदी के जेवरात सहित 3 लाख बरामद

बालोद-जिले के दल्लीराजहरा क्षेत्र के वार्ड गांधी चौक के सूने मकान मे चोरी करने वाले आरोपी सचिन यादव को पुलिस ने बुधवार को गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सोने ,चांदी के जेवरात एवं 01 एक विवो मोबाईल हैण्डसेट बरामद किया गया है।उक्त मामले का खुलासा बुधवार को कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेसवार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीआर पोर्ते ने किया।अतरिक्त पुलिस अधीक्षक डीआर पोर्ते ने बताया कि 18 जुलाई को प्रार्थी दल्लीराजहरा निवास पुखराज जैन अपने घर पर ताला लगा कर आलू प्याज का दुकान पर काम करने गया था । जो दोपहर को खाना खाने घर वापस आया तो देखा कि उसके मकान के दरवाजा का ताला टुटा हुआ था, सामान बिखरे हुये पड़े थे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना राजहरा मे 380 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के मार्गदर्शन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.आर. पोर्ते के निर्देन पर घटना स्थल का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिया गया। नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा अब्दुल अलीम खान के पर्यवेक्षण में निरीक्षक टी.एस. पट्टावी के नेतृत्व में टीम तैयार किया गया। टीम के द्वारा घटना स्थल राजहरा प्रार्थी के घर आने जाने वाले मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज एवं घटना के दिन आने जाने वाले के संबध में आस-पास के लोगों से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर अपने मुखबीर तंत्र के आधार पर आरोपियों की सघन पता तला प्रांरभ की गई । प्रकरण के आरोपी सचिन कुमार यादव पिता विवनाथ यादव उम्र-28 वर्ष निवासी वार्ड न 19 गांधी चौक राजहरा जिला बालोद से संदेह के आधार पर पूछताछ की गई पूछताछ पर आरोपी ने चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया।आरोपी के कब्जे से 05 नग सोने की अंगूठी, 01 जोड़ी सोने का टाप्स, 01 जोड़ी सोने की बाली, 01 जोड़ी की संकली, 01 नग सोने की बिंदिया , 01 जोड़ी सोने की बाली ,04 नग सोने की फुली, 01 जोड़ी चांदी की पायल, 01 नग चांदी का चाबी गुच्छा, 01 जोड़ी चांदी का बिछिया, 01 नग मोबाईल हैण्डसेट विवो सहित लगभग 03 लाख बरामद किया गया।

 

एडनिशनल एसपी ने जनता से की अपील
एडनिशनल एसपी डीआर पोर्ते ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सूने मकानों एवं ताला लगे मकानों की चोरों द्वारा रेकी की जाती है। सभी लोग अपने -अपने घरों मे सीसीटीवी कैमरा लगायें एवं घर से कहीं बाहर जाते हैं तो पड़ोस को सूचित करें, आने जाने वाले लोंगो पर नजर रखें । संदिग्ध व्यक्ति नजर आने पर अपने नजदीकी थाना को सूचित करें।*
*आप सभी नागरिक अपने अपने घरो, दुकानो में सीसीटीवी कैमरा लगायें व सीसीटीवी कैमरा चालू है या बंद इसे भी लगातार चेक करते रहे
*दुकान एवं मकान में सीसीटीवी कैमरा ऐसा लगायें कि वह रोड की ओर फोकस करता रहे जिससे आने-जाने वालो संदिग्ध वाहन, व्यक्ति की पहचान हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!