भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जयसवाल ने आज छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया है कि कांग्रेस की सरकार द्वारा लगातार किसानों के खिलाफ अन्याय किया जा रहा है ।किसान हितैषी बनकर सत्ता में आए कांग्रेस की सरकार अपने ढाई साल के कार्यकाल में किसान हित में कोई बड़ा फैसला नहीं ले पायी उल्टा किसानों को मिलने वाली सुविधाओं को भी छीन लिया गया। आज छत्तीसगढ़ के किसान खाद बीज की कमी खराब वर्मी कंपोस्ट अघोषित बिजली कटौती ऐसे अन्य चुनौतियों से लड़ रहे हैं। श्याम बिहारी जयसवाल ने कहा की खुद को किसान हितैषी कहने वाली छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार खरीफ वर्ष के धान खरीदी की बकाया राशि ना किसानों के खातों में डाल रही है और ना ही मंडियों में धान का उचित रखरखाव कर रही है सरकार ने न तो धान खरीदी का वादा पूरा किया ना उनके सुविधाओं पे ध्यान दिया।
चुनाव से पूर्व अपने घोषणापत्र में कांग्रेस की सरकार ने वादा किया था किसानों को पेंशन देंगे और अब मुकर गये। बिजली बिल हाफ का वादा कर सत्ता में कांग्रेस की सरकार द्वारा अघोषित बिजली कटौती से किसानों के साथ-साथ जनमानस पूरी तरह त्रस्त है गांव में बिजली की सुविधाओं में ना कोई बढ़ोतरी हुई है और भाजपा की सरकार के समय सर प्लस बिजली देने वाली छत्तीसगढ़ में आज बिजली कटौती कर किसानों को और आम जनता को परेशान किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के किसानों को रियायती दर में शक्कर भी नहीं मिल रहा है और बोला कि नाम पर करोड़ों रुपए आज भी खाते में जमा है जो किसानों तक नहीं पहुंच पा रहे। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की सांठगांठ से किसानों कि कहीं से योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है आज प्रदेश के हर हिस्से के किसान कांग्रेस के इस तानाशाही एवं किसान विरोधी नीतियों से त्रस्त हो चुके है भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा लगातार किसानों के हित के विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर जिला मुख्यालय विधानसभा मुख्यालय एवं प्रदेश स्तर पर आंदोलन कर रही है और बहुत जल्द ही किसानों को उनका हक दिलाकर रहेंगे श्याम बिहारी जयसवाल ने बताया कि प्रदेश भर में 1 दिवस से विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन के बाद बहुत जल्दी जिला स्तर एवं प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा उपरोक्त जानकारी भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा मीडिया प्रभारी मोनू चौधरी ने दी ।