बालोद- छत्तीसगढ़ कांग्रेस शासन के जनघोषणा पत्र के अनुसार विद्यामितान (अतिथि शिक्षकों) को अतिशीघ्र नियमित करने की मांग को लेकर विद्यामितान (अतिथि शिक्षक) कल्याण संध जिला बालोद के सदस्यों ने शुक्रवार को स्थानीय सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री उमेश पटेल को ज्ञापन सौपा। इस दौरान विधा मितान अतिथि शिक्षक कल्याण संध के सदस्यों ने सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री उमेश पटेल,ससदीय सचिव कुँवर सिंह निषाद व विधायक संगीता सिन्हा के स्वागत में पोस्टर लेकर खड़े थे।
2 वर्षो से बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं अतिथि शिक्षक
अतिथि शिक्षक किरण तिवारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के अतिसंवेदनशील, दूरस्थ, दुर्गम, बीहड़, अभावग्रस्त आदिवासी अंचलों में गत कई वर्षों से कार्यरत छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी विद्यामितान (अतिथि शिक्षक) जिनके नियमितिकरण की घोषणा जो कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के जनघोषणापत्र के पृष्ठ क्रमांक 35 के अंतिम लाईन में प्रमुखता से वर्णित है और लगभग सभी प्रमुख मंत्रियों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा बार-बार विद्यामितान (अतिथि शिक्षक) को नियमितिकरण करने के लिए अनुसंशा भी किया गया है। लेकिन विगत 2 वर्षों से कोरोनाकाल में बेरोजगारी के कारण विद्यामितान (अतिथि शिक्षक) की स्थिति अत्यधिक दयनीय हो गई है। किरण तिवारी ने कहा कि 2 साल से वंचित विद्यामितानों की अतिशीघ्र बहाली करने हेतु सकारात्मक पहल करने । नियमित भर्ती से प्रभावित विद्यामितान (अतिथि शिक्षकों) को दूसरे स्कूलों में व्यवस्थित करने। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल से प्रभावित होने वाले विद्यामितान (अतिथि शिक्षकों) को दूसरे स्कूलों में व्यवस्थित करने की मांग शासन प्रशासन से किया है। लेकिन मंत्री से किसी तरह का ठोस जवाब इस बार भी नही मिला.जिससे विद्या मितान के चेहरे पर मायूसी साफ दिख रही थी इस दौरान राजू निषाद, किरण तिवारी,तोस साहू, राकेश साहू, जीतेन्द्र सिन्हा, फलेश्वर साहू, देवनारायण साहू, धर्मेंद्र सिन्हा, किशोर साहू, कमलेश्वर साहू, पेश राम साहू, चित्रसेन साहू, महेश सिन्हा, कैलास सहित आदि शामिल थे।