बालोद- उच्च शिक्षा, खेल एवं जिला प्रभारी मंत्री उमेश पटेल का शुक्रवार को बालोद आगमन पर भाजपा प्रदेश मंत्री राकेश यादव के नेतृत्व में सर्किट हाउस में बालोद जिले की प्रमुख मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा। भाजपा प्रदेश मंत्री राकेश यादव द्वारा सौपे गए ज्ञापन में बताया कि बालोद जिले में स्वीकृत प्रधान मंत्री आवास जो अधुरे पड़े हैं, उसकी दुसरी किश्त तत्काल उपलब्ध कराया जाए ताकि गरीबों के आवास का सपना पूरा हो सके। बालोद शासकीय महाविद्यालय में एक सर्व सुविधा युक्त स्टेडियम का निर्माण किया जाए।
बालोद जिला में गत एक वर्ष से प्रवासी हाथियों के कारण लगातार वनांचल के किसानों के फसलों एवं उनके फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, उसके लिए वहाँ के निवासियों के सुरक्षा हेतु प्रबंध किया किया जाए ऐसी परिस्थीयों से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया जाए।बालोद जिला के ग्रामीण व वनाचल में लगातार बिजली कटौती होने के कारण किसानों को खेती करने में असुविधा हो रही है, स्कुल व महाविद्यालय बंद है।विद्यार्थीयो को घर पर पढ़ाई-लिखाई करने में विद्युत अवरोध के कारण असुविधा हो रही है । पूर्व में हुए प्रचलित आबादी के सर्वे अनुसार रहवासीयो को रोके गए पट्टे को प्रदान किया जाए । भाजपा ने बालोद जिले के विभिन्न मांगों को पूरा करने की मांग जिले प्रभारी मंत्री उमेश पटेल से की है। ज्ञापन सौपने वालो में भाजपा शहर अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर,जिला पंचायत सदस्य होरीलाल रावटे,पुष्पेंद्र चन्द्राकर,कमल पंपालिया,संतोष कौशिक सहित आदि उपस्थित थे।