बालोद जिले में फिर एक बार चोरी के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है शनिवार रविवार रात मालिघोरी में एक शिक्षक दंपत्ति के घर से लगभग 4 लाख रुपयों की चोरी के बाद …अब देवरी में रविवार रात्रि मुख्य मार्ग स्थित वर्धमान मोबाइल में लगभग 15 से 17 नग ओप्पो व सैमसंग कंपनी की मोबाइल जिसकी अनुमानित लागत लगभग डेढ़ लाख रुपये है चोरी हो गयी..
.दुकान के शटर उठाकर चोरी करते ट्रक ड्राइवर व सहायक की पूरी हरकतें भी सी सी टी वी कैमरे में कैद हो चुकी है.उक्त घटना लगभग रात्रि पौने 10 बजे की बताई जा रही है.. इस वारदात को अंजाम देने वाले एक युवक के हाथ पर बना टैटू..जिसने “I love you”.लिखा हुआ है …देवरी पुलिस द्वारा मामले की जाच व कार्यवाहि की जा रही है।
देवरी थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने हाथ मे टैटू वाले किसी भी ट्रक सवार व्यक्ति की सूचना मिलने पर..मोबाइल नंबर 9479192056 पर तत्काल सूचना देने की अपील लोगो से की है..