प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


बालोद पुलिस अधीक्षक की पहल , साइबर क्राइम जागरूकता पर, ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन,60से अधिक छात्रों दिया गया साइबर क्राइम की जानकारी

 

no images were found

बालोद जिले के पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा ,साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए जिले में *साइबर कवच* ,साइबर अपराध से सुरक्षा ,जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की गई है , साइबर क्राइम पर वेद कंप्यूटर व एजुकेशन गुंडरदेही में आयोजित वेबिनार के माध्यम से आज ,पुलिस अधीक्षक बालोद श्री सदानंद कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद श्री दौलत पोर्ते व उप पुलिस अधीक्षक गुण्डरदेही श्री दिनेश सिन्हा द्वारा छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत पोर्ते ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए बताया कि ,साइबर अपराध का मुख्य कारण लालच और भय है ,जिसके कारण झांसे में आकर हम अपनी निजी जानकारी ,ठगों से साझा कर रहे है ,सावधानी और जागरूकता ही इससे बचने का प्रभावशाली तरीका है। ठगी होने पर तत्काल टोल फ्री नंबर 155260 पर कॉल करें। पैसे होल्ड करायें।

पुलिस अधीक्षक बालोद ने आनलाइन वेबिनार के माध्यम से कहा,कि साइबर क्राइम से सुरक्षित रहें , सावधानी और जागरूकता ही हमें साइबर अपराधों से बचा सकती है । सूचना क्रांति के इस युग मे इंटरनेट के प्रयोग ने हमारे हर काम को आसान बना दिया है ,एक समय की बात है जब बैंक में पैसे ट्रांसफर करने के लिए लाइन लगाकर घंटो इन्तजार करना पड़ता था ,रेलवे टिकट के लिए स्टेशन जाकर लाइन में खड़ा होना पड़ता था ,लेकिन आज आप घर बैठे ही अपनी टिकट बुकिंग कर सकते है ,एक मोबाइल एप्पलीकेशन से चंद सेकंड में पैसे ट्रांसफर कर सकते है। लेकिन इसके दुरुपयोग ने साइबर अपराध का रूप ले लिया है।
आज आप घर बैठे कोई भी वस्तु किसी भी शॉपिंग साइट्स से ऑनलाइन खरीद सकते है ,साथ ही बेचना है ,तो olx जैसे एप्पलीकेशन के माध्यम से आप बेच भी सकते हो,लेकिन कुछ ऐसे लोग भी है जो olx या अन्य एप्पलीकेशन का प्रयोग लोगों को ठगने में कर रहें है ।


टावर लगाने के नाम से ठगी की जा रही है ,जमीन में टावर लगाने से पैसे मिलने के लालच में आकर लोग ठगी का शिकार हो जा रहें है,।
गूगल पे, फ़ोन पे ,आदि में कैश बैक का आफर का लालच देकर लोगो का खाता खाली किया जा रहा है।
सोशल मीडिया में लोग अनजान लोगों से दोस्ती कर स्वयं को नुकसान पहुंचा रहे है ।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अगर जाने अनजाने में ,गलती से अगर साइबर क्राइम का शिकार हो जाये ,तत्काल तो गवर्मेंट द्वारा जारी टोल फ्री न0- 155260 पर कॉल कर ,सबंधित बैंक में शिकायत करें, नजदीकी थाने अथवा साइबर सेल में रिपोर्ट करें ।

इस कार्यक्रम में वेद कम्प्यूटर क्लासेस के संचालक एवं कार्यक्रम के प्रयोजक वेद साहू जी ,थाना गुण्डरदेही के थाना प्रभारी श्री रोहित मालेकर व थाना स्टाफ ने भाग लिया।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!