बालोद- सम्भावित तीसरी लहर और कोरोना के संक्रमण से बचाव में शासन स्तर पर २१ जून से आरम्भ हुआ वैक्सीनेशन महाभियान बालोद जिले के डोंडीलोहारा ब्लाक के ग्राम गुजरा में गुरुवार को अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया।स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था के चलते ग्रामीणों को बगैर टिका लगाए हुए वापस लौटना पड़ा। टीके की कमी के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के पालन और व्यवस्थापकों की कोरोना के प्रति गम्भीरता की अनदेखी हावी रही। जहां टिकाकरण सेंटर पर लोगों की आपाधापी हावी रही, वहीं लोगों ने भी कोरोना की प्रति गम्भीरता को दरकिनार करते हुए सोशल डिस्टेसिंग का मखौल उड़ाया। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम गुजरा सहित आस पास के गांवों में गुरुवार को ग्राम गुजरा में टिका लगाने के लिए मुनादी कराई गई थी।जिसके चलते आस पास के लगभग 800 ग्रामीणों ने गुजरा टिकाकरण केंद्र में टिका लगवाने पहुचे थे।वही स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था के चलते इस सेंटर में केवल 200 डोज भेजे थे ।स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को बिना टिका लगवाए बैरंग अपने गांव लौटना पड़ा ।ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बुधवार को गुजरा में टिका लगाने के लिए मुनादी कराई गई थी।जिसके कारण अपने काम काज को छोड़कर टिका लगवाने टिकाकरण सेंटर में पहुचे थे।जहां पर लोग टिका लगवाने के लिए लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी द्वारा वैक्सीन खत्म होने की जानकारी दिया जिससे निराश होकर अपने धर लौटना पड़ा है।
स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था से ग्रामीणों को बिना टिका लगवाए वापस लौटना पड़ा
गुजरा सेंटर पर उपलब्ध टीके दो-तीन घंटे भर के भीतर समाप्त हो गए। जिसपर स्थानीय सेंटर पर लोगों में आक्रोश का माहौल बना रहा और कर्मचारियों से विवाद की स्थित उपजी। स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों का कहना था कि गुरुवार को प्रशासन द्वारा वैक्सीनेशन अभियान आयोजित किया गया था। जिसके अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सीनेशन कार्य किए जाने थे। उपलब्ध वैक्सीनेशन डोज से अधिक संख्या में लोगों के पहुंचने से वैक्सीनेशन सेंटर पर अव्यवस्था की स्थिति निर्मित हो गई।टिकाकरण केंद्र परिसर में वैक्सीनेशन के दौरान सुबह 8 बजे से लाइन में लगे लोगों का 12 बजे तक वैक्सीनेशन नहीं हो पाया था।टिकाकरण सेंटर पर जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की होड़ में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का नियम भी भूल गए। जिससे लोगों मेंं धक्का-मुक्की की स्थिति भी देखी गई।