राजनांदगांव-राजनांदगांव जिले की धर्म नगरी डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी मंदिर में भालू देखा गया है। जहां पिछले कुछ सालों से लगातार भालू के निकलने की खबरें सामने आती रहती है, मंदिर के आसपास इलाके में रविवार को दो बार भालू देखा गया। दिन में पहाड़ों के बीच दिखा, फिर रात में नीचे मंदिर तक पहुंच गया।
मंदिर के आसपास मौजूद पहाड़ियों पर भालू दिन में देखा गया।
मंदिर के आसपास मौजूद पहाड़ियों पर भालू दिन में देखा गया।रविवार की देर रात करीब 11 बजे एक भालू को नीचे मां बम्लेश्वरी मंदिर के सामने के क्षेत्र में घूमते स्थानीय लोगों ने देखा। जिसके बाद यह पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया और लोगों का हुजूम देखने उमड़ पड़ा। भालू बम्लेश्वरी हॉस्पिटल के पीछे के क्षेत्र से घूमते हुए मंदिर के सामने मुख्य मार्ग पर आ गया और फिर रणचंडी मंदिर परिक्रमा पथ के पास आखिरी बार देखा गया। जिसके बाद से कुछ पता नहीं चल पाया है कि आखिर भालू कहां गया।
बड़ा सवाल यह है कि आखिर भालू शहर की ओर क्यों आ रहे हैं? अभी दो दिन पहले ही भालू राजनांदगांव के शहरी क्षेत्र में घुस गया था, जिसे काफी मशक्कत के बाद पकड़ा गया था। और अब डोंगरगढ़ के मंदिर परिसर तक पहुंच गया है।वन विभाग के सामने बड़ी चुनौती इस बात की है कि आखिर बार-बार भालू शहरी क्षेत्र की तरफ रुख क्यों कर रहे है। क्या जंगलों में पर्याप्त मात्रा में उनके लिए भोजन नहीं है, या फिर पीने के पानी की तलाश में भालू शहर की ओर रुख कर रहे है?
फिलहाल मां बम्लेश्वरी मंदिर में भालू को लेकर लोगों में दहशत है, कि आखिर वो कहां गया, कहीं वो मंदिर परिसर के आस पास तो नहीं है। क्या वन विभाग भालू का रेस्क्यू करेगा, या फिर उसे वहीं मंदिर के पीछे जंगलों में खदेड़ेगा। राजनांदगांव DFO गुरुनाथन एन से फोन से संपर्क किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो पायी।