प्रदेश रूचि

राज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देशअभिप्रेरणा ग्रुप का अभिनव पहल… हिन्दू नववर्ष में दीपमाला से सुशोभित हुआ माँ शीतला का पावन धामछग के राज्यपाल रमेन डेका आज और कल रहेंगे बालोद जिले के प्रवास पर…अधिकारियो के साथ करेंगे बैठक .. केंद्रीय योजनाओं के कार्यों का करेंगे समीक्षा


छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के सफलतम 2 वर्ष कार्यकाल पर बालोद जिला युकां ने किया श्रमदान

 

बालोद-,छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमिटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के सफलतम 2 वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर प्रदेश युवा कांग्रेस के आव्हान पर बालोद जिला युवा कांग्रेस द्वारा श्रमदान किया । चिखलकसा शासकीय चिकित्सालय में जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकड़े के नेतृत्व में श्रमदान के तहत साफ सफाई एवम अन्य कार्यों में उपस्थित स्टाफ की मदद की ।
श्रमदान के दौरान डौंडीलोहारा विधानसभा अध्यक्ष हरीश साहू, जिला प्रभारी महासचिव परितोष हंसपाल , शहर अध्यक्ष पी.एम सुहैल , जिला सैंयुक्त महासचिव अदिभ भगत , शुभम गुप्ता , जिला सचिव राजू चौधरी , अमन मेश्राम व अन्य साथीगण उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!