बालोद-जिले के गुरुर थाना क्षेत्र के ग्राम भेजा मैदानी के निवासी अशवंत साहू अपनी लडकी की शादी में उपहार देने के लिए लकडी का सोफा सेट, दिवान, ड्रेसिंग टेबल, फ्रिज, टी टेबल खरीदा था जिसे अपने घर के कमरे में रखा था जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा नुकसान पहुचाने की नीयत से आग के हवाले कर दिया। धटना 26 अप्रैल 2021का है। समान की कीमत लगभग 23 हजार रुपये बताई जा रही है।
प्रार्थी द्वारा नंदकिशोर साहू के ऊपर शक व्यक्त करते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज किया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 436 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। प्रार्थी असवंत साहू ने पुलिस को बताया कि 25 अप्रैल की रात्रि कोव11 बजे शादी की तैयारी कर सभी लोग सो गये थे।इस दोराब रात्रि 02 बजे इसकी पत्नी गिलेश्वरी साहू उठकर देखी तो उपहार के लिए रखे सामान में आग जल रहा था जिसे सहपरिवार मिलकर पानी डालकर बुझाये है। आग खिडकी तरफ से लगी है खिडकी के पास मिट्टी तेल का दुर्गन्ध आ रहा था आग लगने से कमरे में रखे लकडी का सोफा सेट, दिवान, ड्रेसिंग टेबल, टी टेबल तथा एक क्वींटल चांवल कीमती करीबन 23 हजार रूपये का नुकसानी हुआ है। आग किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा नुकसान पहूंचाने के लिए जान बुझ कर लगाया गया है।